BILASPUR: बिलासपुर में होलिका दहन के बाद युवकों का ग्रुप बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे-49 पर होली मना रहा था। होली मनाकर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को टक्कर मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
ग्राम मोहतरा निवासी विपिन सुमन (19) अपने 15-20 साथियों के साथ रविवार की रात होलिका दहन के लिए निकला था। युवकों का ग्रुप होलिका दहन के बाद रात करीब 11.30 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक-49 पर पहुंच गया, जहां चौक पर रंग-गुलाल उड़ाकर वे होली मना रहे थे।
ट्रेलर की चपेट में आकर मौत
मोहतरा चौक पर हुड़दंग के बाद रात करीब 12.30 बजे सभी लड़के घर लौटने लगे। विपिन सुमन चौक के पास ही था, वहीं उसके बाकी दोस्त आगे बढ़ गए थे। उसी समय अकलतरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 07 BC 2923 के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क से दूर जा गिरा।
इस हादसे में उसका सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। घटना के बाद उसे युवकों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)