Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का किया औचक...

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर: उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर (अधिकारी एवं कर्मचारी), रहंगी रोड, चकरभांठा में स्थित ’’एफ’’,’’जी’’’’एच’’ एवं ’’आई’’ टाईप कॉलोनी परिसर में निर्माणाधीन भवनों एवं पूर्व से निर्मित मकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्हांेने निरीक्षण के समय निर्माण सामग्री को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए, ताकि कॉलोनी परिसर में निवासरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। निर्माणाधीन मकानों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण सामग्री से हो, मकानों के रंग-रोगन कराए जाने, सीपेज की समस्या को दूर करने व दीवारों की दरारों को दुरूस्त करने के दिए।

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान श्री व्ही.एन.के. शास्त्री (एस.डी.ओ. (बीएंडआर), श्री प्रशांत मिश्रा (सब इंजीनियर), श्री एन.एसबघेल (एस.डी.ओ. (ई. एंड एम.), श्री देवेन्द्र यादव (सब इंजीनियर) (ई. एंड एम.) उपस्थित थे, उन्हें निरीक्षण के दौरान पायी गई खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में स्थित क्लब, जजेस क्लब, अतिथि गृह एवं विशिष्ट अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधिपति के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.व्ही.एल.एन. सुब्रहमन्यम, कोर्ट ऑफिसर श्री फनेन्द्र कुमार बिसेन, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular