Tuesday, July 1, 2025

चिरायु योजना: कोमल सोनवानी के हृदय का हुआ निःशुल्क आपरेशन….

  • चिरायु योजना है पीड़ित परिवारों के लिए रक्षाकवच और वरदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़: कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में सारंगढ़ चिरायु टीम ने शासकीय माध्यमिक स्कूल दानसरा की छात्रा कोमल सोनवानी का हृदय का रायपुर में चिरायु योजना से सफल आपरेशन निःशुल्क कर उसके स्वास्थ्य एवं भविष्य को सुरक्षित किया है। चिरायु टीम सारंगढ़ द्वारा स्कूल स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दानसरा में पढ़ने वाली कक्षा 6वीं की छात्रा कोमल सोनवानी को गंभीर हृदय रोग से ग्रसित पाया गया, उसे उच्च जांच एवं इलाज़ हेतु रायपुर रिफर किया गया। चिरायु टीम और शिक्षक द्वारा छात्रा के माता पिता को चिरायु योजना से बालिका कोमल के निःशुल्क इलाज़ की जानकारी दी और प्रेरित किया गया। 4 जनवरी 2023 को चिरायु टीम एवं हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर दानसरा की सीएचओ नीमा द्वारा संपर्क स्थापित कर इलाज़ हेतु पुनः प्रेरित किया गया। समस्त जांच एवं दस्तावेजों के साथ कोमल को 24 अप्रैल 2023 को रायपुर के एसएमसी अस्पताल में चिरायु टीम द्वारा भर्ती कराया गया तथा जांचोपरांत डॉक्टर ने बच्ची को हृदय रोग होने की पुष्टि की। तदपश्चात आपरेशन पूर्व समस्त जांच होने के बाद 29 अप्रैल 2023 को कोमल के जन्मजात हृदय रोग (दिल में छेद) का सफल आपरेशन किया गया। 4 दिनों तक डॉक्टर द्वारा अपने ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया है। अब कोमल स्वस्थ है। चिरायु टीम द्वारा फॉलोअप की प्रक्रिया की जाएगी।

चिरायु योजना से छत्तीसगढ़ के बच्चों के बीमारियों का लगातार इलाज कराया जा रहा है। चिरायु टीम ऐसे पीड़ित परिवारों के लिए रक्षा कवच संकटमोचन साबित हो रहे हैं। निम्न आय वर्ग के परिवारों को ऐसे बीमारी के इलाज करा पाना संभव नहीं हो पाता। इस स्थिति में चिरायु योजना वरदान साबित हो रहें हैं। चिरायु कार्यक्रम के इस सफल क्रियान्वयन में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एन एल इजारदार, बीएमओ डॉ आरएल सिदार, चिरायु नोडल डॉ पी डी खरे, चिरायु टीम के डॉ बद्री विशाल पंकज, डॉ बबीता पटेल, डॉ प्रभा सारथी, डॉ नम्रता मिंज, फार्मासिस्ट हिंगलेश्वरी कुर्रे, योगेश्वर चन्द्रम, एएनएम मोंगरा कंवर, दानसरा सीएचओ नीमा, आरएचओ विकास का योगदान रहा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img