Wednesday, October 29, 2025

              कार और कंटेनर में टक्कर, मासूम की मौत, 5 घायल… मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही थी कार, अंधा मोड़ होने के चलते हादसा

              कवर्धा: कवर्धा में हुए सड़क हादसे में 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हैं। यहां एक तेज रफ्तार कार और कंटेनर में टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि अंधा मोड़ होने के चलते यह हादसा हुआ है। हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ है।

              जानकारी के मुताबिक, कार मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ आ रही थी। कार अभी चिल्फी घाटी के राजाढार गांव के पास पहुंची थी। उसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद मौके से कंटेनर चालक भाग निकला है। आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी।

              बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी। इस वजह से कार चालक ने जब अंधे मोड़ से गाड़ी मोड़ी, तब वह नियंत्रित नहीं कर सका। उसने सीधे कार को कंटेनर में घुसेड़ दिया। जिससे मौके पर ही 5 महीने के रुद्रवेग कुशवाहा ने दम तोड़ दिया।

              वहीं मासूम की मां दीपिका कुशवाहा की हालात भी बेहद नाजुक है। इसके अलावा कार सवार तीन महिला और मासूम के पिता निखिल कुशवाहा घायल हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची चिल्फी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच जारी है। कार सवार मंडला से भिलाई अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


                              Hot this week

                              पाकिस्तानी PM शहबाज ने कहा था- कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा, X ने दावे को खारिज किया

                              इस्लामाबाद: सोशल मीडिया X ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ...

                              रायपुर : हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक

                              काउंटडाउन शुरू............... राष्ट्रीय क्षितिज में चमकने को तैयार जशपुरजशपुर जम्बूरी...

                              रायपुर : राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली

                              रायपुर: राजभवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर...

                              Related Articles

                              Popular Categories