Saturday, May 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाशोक समाचार : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता का...

शोक समाचार : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता का 92 वर्ष की उम्र में निधन, CM साय ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया

रायपुर. पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय का आज सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनके निवास स्थान मैत्री नगर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

श्याम पाण्डे के निधन पर सीएम साय के अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

बता दें, सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) के प्रिंसीपल थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले करीब ढाई साल से उनका इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था. इस दौरान सरोज पांडेय हर रोज उनसे मिलने हॉस्पिटल जाया करती थीं. हर रोज उनके साथ वह 2 से 3 घंटे बिताती थीं.


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular