Thursday, October 10, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी...

BCC News 24: CG न्यूज़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर ने की सौजन्य मुलाकात

  • राजधानी रायपर में आयोजित सीएम ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल श्रेणी में विजयी होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज राजधानी रायपुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्री ईशान भटनागर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री भटनागर को सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता की पुरूष युगल श्रेणी में जीत पर बधाई दी। 

राजधानी रायपर में आयोजित सीएम ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल श्रेणी में विजयी होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते 20 सितम्बर से मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में हुई थी। इस दौरान पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्री भटनागर राजधानी रायपुर के निवासी हैं और वर्तमान में वे पुल्लेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। श्री भटनागर की बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग 30 और डबल्स में रैंकिंग 53 है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular