Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCSP बोले- अति करोगे तो नाप दूंगा... कान पकड़कर चुपचाप जमीन घूरते...

              CSP बोले- अति करोगे तो नाप दूंगा… कान पकड़कर चुपचाप जमीन घूरते रहे गुंडे-बदमाश; रायपुर पुलिस ने 250 को थाने बुलाकर कराई परेड

              रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से हो रहे अपराधों से जनता खौफ में है। इस डर की वजह बने गुंडे-बदमाशों की रायपुर पुलिस ने शनिवार शाम परेड करवा दी। उन्हें थानों में बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई। इन अपराधियों की परेड लेते एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली के CSP योगेश साहू बदमाशों को कड़े लहजे में चेतावनी देते दिख रहे है।

              CSP योगेश साहू ने आसपास के इलाकों के 25 के करीब गुंडे-बदमाशों को थाने बुलाया। जिसने भी आनाकानी की। उन्हें जीप में बैठाकर थाने लाया गया और एक किनारे खड़ा करवा दिया। ये सभी वे बदमाश है जो अपने इलाके में चाकू-बाजी, मारपीट और गुंडई दिखाकर रौब झाड़ते है।

              सीएसपी की फटकार पर थाने में इस तरह से बदमाश कान पकड़े खड़े रहे।

              सीएसपी की फटकार पर थाने में इस तरह से बदमाश कान पकड़े खड़े रहे।

              पुलिस अफसर के इस कड़े तेवर को देखकर बदमाशों को ये बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहो। फिर CSP ने उन्हें चेताते हुए कहा कि अभी त्योहार और चुनाव का समय है। यदि तुम में से कोई भी किसी भी मैटर में शामिल मिला या तुम्हारे दोस्त यार या भाई-भतीजे शामिल मिले। तो ठीक नहीं होगा। अति करोगे तो मैं नाप दूंगा।

              सीएसपी योगेश साहू समेत कोतवाली थानेदार विनीत दुबे,गंज थानेदार आशीष यादव और अन्य अफसरों ने बदमाशों को फटकार लगाई।

              सीएसपी योगेश साहू समेत कोतवाली थानेदार विनीत दुबे,गंज थानेदार आशीष यादव और अन्य अफसरों ने बदमाशों को फटकार लगाई।

              इनडायरेक्ट मैटर में भी बख्शे नहीं जाओगे

              उन्होंने कहा कि तुम सबको ये बात क्लियर बता देता हूं कि जितना चाकू-बाजी और मारपीट करते हो। ये सब मैं निकाल के रख दूंगा। फिर इस बार सीधे जिला बदर की कार्रवाई होगी। कहा कि यदि कोई भी डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से अपने नाम के दम पर जुर्म करेगा। गैंग बनाएगा तो तुम समझ लेना। पुलिस अफसर की बात सुनकर बदमाश चुपचाप जमीन घूरते दिखे।

              रायपुर के कई थानेदारों ने बदमाशों को बुलाकर उनकी हरकतों के लिए चेताया।

              रायपुर के कई थानेदारों ने बदमाशों को बुलाकर उनकी हरकतों के लिए चेताया।

              250 गुंडा बदमाशों की थाने में हाजिरी

              रायपुर पुलिस ने गणेश उत्सव के बहाने इलाके में गुंडई करने वाले सभी नए पुराने बदमाशों को थानों में इकट्ठे किया। 250 से अधिक नामजद बदमाश पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचे। फिर उन्हें थानेदारों ने समझाते हुए शांति से जीवन जीने के लिए चेताया। साथ ही उन्हें कहा गया कि जब भी हम बुलाएं फौरन थाने आ जाना और कानून व्यवस्था में सहयोग करना।

              खमतराई CSP अविनाश मिश्रा और थानेदार बी.एल.चंद्राकर भी बदमाशों को वार्निंग देते दिखें।

              खमतराई CSP अविनाश मिश्रा और थानेदार बी.एल.चंद्राकर भी बदमाशों को वार्निंग देते दिखें।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular