Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- बस स्टैंड के पास मिली सिरकटी लाश.....

BCC News 24: CG न्यूज़- बस स्टैंड के पास मिली सिरकटी लाश.. सड़ चुके शव की शिनाख्त भी मुश्किल, तालाब के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला

छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के कोटमी बस स्टैंड से महज 200 मीटर की दूरी पर सिरकटी लाश मिली है। सोमवार देर शाम बेहद सड़ी-गली हालत में ये लाश साहू तालाब के पीछे मिली है। शव का हाथ भी गायब है। कुछ लोगों ने लाश देखी और इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही कोटमी कला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि शव जिस हालत में मिला है, इससे पता चलता है कि मौत करीब 20 दिन पहले हुई होगी। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस चौकी कोटमी कला के प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि शव का सिर फिलहाल नहीं मिला है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि 5 सितंबर से ग्राम सकोला कोटमी का रहने वाला अंकित उर्फ छोटू श्रीवास्तव लापता है, ऐसे में शव की शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को भी बुलाया गया है।

कोटमी कला चौकी क्षेत्र में मिली सिरकटी लाश।

कोटमी कला चौकी क्षेत्र में मिली सिरकटी लाश।

परिजनों से लाश की शिनाख्त करवाने के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य थानों को भी सूचना दी गई है और आसपास के इलाकों में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिछले दिनों गुमशुदगी की और भी रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं। मुखबिरों को भी काम में लगा दिया गया है।

जांच अधिकारी चंदन सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने कहा कि लाश ऐसी जगह पर मिली है, जहां लोगों का ज्यादा आना-जाना नहीं होता। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है।

अभी दो दिन पहले भी ग्राम विशेषरा में सोन नदी के किनारे एक सड़ी-गली लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त भी अब तक नहीं हो पाई है और अब फिर से इस तरह की एक और घटना हो गई, जिससे इलाके के लोग डरे हुए हैं। ये घटना भी कोटमी कला चौकी क्षेत्र की थी। चूंकि सोन नदी इसी जिले से निकलती है और आगे मध्यप्रदेश के रास्ते बह जाती है, ऐसे में इस युवक के बाढ़ में बहकर आने की आशंका पुलिस जता रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने अज्ञात लाश का पोस्टमॉर्टम करा लिया है और आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular