Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: डीन बोले- ऐसे डाॅक्टर काे दिखाएंगे बाहर का रास्ता.. डाॅक्टर ने...

कोरबा: डीन बोले- ऐसे डाॅक्टर काे दिखाएंगे बाहर का रास्ता.. डाॅक्टर ने महिला मरीज काे जड़ा था थप्पड़, जांच करेगी टीम

काेरबा: देर रात कैजुअल्टी में लाए गए महिला मरीज का चेकअप व इलाज करने के बजाए डाॅक्टर ने अजीब हरकत करते हुए उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। घटना की जानकारी हाेने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डाॅक्टर काे शाे-काॅज नाेटिस भेजा, वहीं 4 डाॅक्टराें की टीम गठित कर जांच में लगाई गई।

उरगा क्षेत्र के गेरवानी गांव की 57 वर्षीय महिला सुखमती बाई की मंगलवार की रात में लाे बीपी की वजह से तबीयत खराब हो गई। परिजन ने 112 व 108 से मदद मांगी, लेकिन उनके पहुंचने में समय लगते देख महिला काे ऑटो में मेडिकल काॅलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मेन गेट से स्ट्रेचर में महिला काे लेटाकर कैजुअल्टी पहुंचे। जहां रात्रि पाली ड्यूटी में माैजूद मेडिकल ऑफिसर डाॅ. गौणशंकर चेकअप के लिए पास पहुंचे, लेकिन इलाज के बजाए वे महिला के गाल में थप्पड़ मारने लगे।

परिजन ने मोबाइल से डॉक्टर की हरकत की वीडियो बना ली। दूसरी ओर केजुअल्टी में डाॅक्टर की हरकत देख माैजूद चिकित्सा स्टाफ ने महिला मरीज काे वहां से हटाते हुए वार्ड में भर्ती कर लिया। सुबह घटना की जानकारी प्रबंधन को हुई, जिसके बाद डॉक्टर को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए मामले में जांच बैठा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular