Thursday, September 18, 2025

करंट लगने से किसान और बैल की मौत… बिजली विभाग की लापरवाही पड़ी भारी, दूसरे बैल की बाल-बाल बची जान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के धनौली गांव में करंट लगने से किसान और उसके बैल की मौत हो गई। मृतक का नाम सुंदर बैगा (42 वर्ष) है। किसान के दूसरे बैल की जान किसी तरह से बच गई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के धनौली ग्राम में बुधवार सुबह सुंदरलाल बैगा अपने खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान खेत में लगे खंभे में करंट होने के कारण हल और एक बैल इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में किसान हल से दोनों बैल को अलग करने लगा। इस दौरान किसान का एक बैल तो करंट से बच गया, लेकिन वो खुद और दूसरे बैल को करंट लग गया।

खेत में शव के पास परिजन।

खेत में शव के पास परिजन।

करंट लगने से किसान और उसके एक बैल की मौत हो गई। परिजनों और गांववालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है। इस हादसे में लोगों की नाराजगी भी सामने आई है। पीड़ित किसान के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग शासन-प्रशासन से की गई है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी अजय तिवारी ने बताया कि सुंदर बैगा खरीडबरा मोहल्ला, ग्राम पंचायत धनौली अपने खेत में जुताई कर रहा था। इसी दौरान इन्हें करंट लग गया। शासन से कोई तात्कालिक सहायता नहीं मिलने पर सरपंच जीवन रौतेल, उप सरपंच अजय तिवारी और ग्राम के रोहणी गुर्जर द्वारा एक-एक हजार रुपए की सहयोग राशि और 1 क्विंटल चावल के रूप में मदद की गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories