Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 सितम्बर को नगरी में राम वन गमन...

              धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 सितम्बर को नगरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण…

              • 9.61 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
              • कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नगरी-सिहावा में कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

              धमतरी: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 11सितम्बर को नगरी के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करेंगे। नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डव्हलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉपं, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, साइट डेव्हलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है वन्ही श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल (म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र का जीर्णाेद्धार कार्य कराया गया है, जिनका मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे।
               
               कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नगरी-सिहावा में कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

              कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नगरी-सिहावा पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए और सभी तैयारी समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत श्रीमति रोक्तिमा यादव, एसडीएम नगरी श्रीमती गीता रायस्त, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संतोष नेताम, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री विकेश शर्मा के अलावा सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

              रामायण महोत्सव एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा का होगा भव्य कार्यक्रम

              सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद श्रृंगि ऋषि स्कूल मैदान, नगरी में होगा वहीं सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा, मुंबई और सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री सुरेश कुमार ठाकुर, छत्तीसगढ़ की द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular