Tuesday, September 16, 2025

अमेरिका में जिंदा जला पानीपत का ड्राइवर, दूसरे ट्रक की टक्कर से पेड़ों से टकराया; ब्लास्ट के बाद लगी आग, करनाल में रहता है परिवार

करनाल: हरियाणा में पानीपत के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में जिंदा जलकर मौत हो गई। अर्कान्सास के आई-40 हाईवे पर एक लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसका ट्रक संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ों से जा टकराया और ब्लास्ट के बाद उसमें आग लग गई।

घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।

मृतक की पहचान अमित कुमार (24) के रूप में हुई है। उनका परिवार पिछले 20 सालों से करनाल में रह रहा है। अमित के परिजनों को DNA रिपोर्ट आने के बाद ही शव सौंपा जाएगा। हालांकि, इस प्रक्रिया में 4 से 5 दिन लगने का अनुमान है।

हादसे से जुड़े PHOTOS…

अमित के ट्रक के पीछे चलता आरोपी का ट्रक।

अमित के ट्रक के पीछे चलता आरोपी का ट्रक।

ट्रक में आग लगने के बाद उठता धुएं का गुबार।

ट्रक में आग लगने के बाद उठता धुएं का गुबार।

ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ पेड़ भी जल गए।

ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ पेड़ भी जल गए।

अब पूरी घटना के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए…

  • हादसा सुबह साढ़े 9 बजे हुआ: अमेरिकी समयानुसार, यह हादसा 11 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे अर्कान्सास आई-40 हाईवे के एग्जिट 166 पर हुआ। हादसे के समय अमित ट्रक खाली करके लौट रहा था। वह फ्यूल पंप से डीजल भरवाकर जैसे ही निकला, तभी एक लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को दाहिनी ओर से टक्कर मार दी।
  • डीजल टैंक में धमाका हुआ: टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित का ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराया और उसी दौरान कैबिन के पास वाले डीजल टैंक में धमाका हो गया। कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। अमित जिंदा ही आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल पाया।
  • बचपन में पिता का निधन: हरपाल सिंह ने बताया कि अमित और अंकित के पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। उनकी मां ने दोनों को पाल-पोसकर बड़ा किया। वैसे तो उनका परिवार मूल रूप से पानीपत के कुराना गांव का रहने वाला है, लेकिन 20 साल पहले उनका परिवार करनाल की नई अनाज मंडी के पास आकर रहने लगा था।
  • भाई के बाद 2023 में अमेरिका गया: हरपाल सिंह ने आगे बताया कि 2016 में अंकित डंकी रूट से अमेरिका गया। इसके बाद अमित भी वहां जाने की जिद करने लगा। इसके लिए परिवार ने 60 लाख रुपए खर्च किए। 2023 में अमित भी डंकी रूट से अमेरिका पहुंच गया। उसे वहां पहुंचने में 7 महीने लगे। वहां जाकर उसने पहले एक स्टोर में काम किया और फिर ट्रक ड्राइवर बन गया।
हादसे की सूचना के बाद करनाल में अमित के घर के बाहर खड़े लोग।

हादसे की सूचना के बाद करनाल में अमित के घर के बाहर खड़े लोग।

मौत से 15 मिनट पहले भाई से की थी बात

हादसे से महज 15 मिनट पहले ही अमित ने अपने भाई अंकित से फोन पर बात की थी। अमित ने बताया था कि वह ट्रक खाली करके लौट रहा है और उसने डीजल भरवा लिया है। बातचीत सामान्य थी और किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह अमित की आखिरी कॉल होगी। करीब 9:30 बजे उसका ट्रक हादसे का शिकार हो गया और वह जिंदा जल गया। पुलिस ने जले हुए शरीर के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : नियद नेल्ला नार सुदूर गांवों के लिए सौगात

                                    नम्बी गांव में अब हर घर तक पहुंचा शुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories