Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर जिले की बनेगी रोजगार योजना...

रायपुर जिले की बनेगी रोजगार योजना…

  • 2 जून को होगी बैठक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि होंगे शामिल

रायपुर: जिला प्रशासन द्वारा रायपुर जिले का रोजगार योजना 2023-24 तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को योग्यता एवं रूचि के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शाखा तैयार किया जाएगा। इस परिपेक्ष्य में 12 जून को शाम 4 बजे रेडक्रास सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में विभिन्न संस्था से प्रतिनिधी शामिल होगे जो वर्तमान एवं आगामी 6 माह की संभाविक रोजगार अवसरों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने इस संबंध में विभ्भिन संस्थाओं के अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के न्यूनतम 12वी. कक्षा उत्तीर्ण एवं रोजगार कार्यालय में विगत 02 वर्ष से पंजीकृत युवाओं को अन्य शर्तों को पूर्ण करने पर बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। रायपुर जिले में लगभग 4800 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular