Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- बेटी की प्यार की सजा बाप को......

BCC News 24: CG न्यूज़- बेटी की प्यार की सजा बाप को… बेटी ने लव मैरिज की तो 10 हजार रुपए जुर्माना लेकर समाज ने पिता का हुक्का-पानी किया बंद, ASP से की शिकायत

रायगढ़: समाज से बहिष्कृत किए जाने से परेशान युवक ने गुरुवार को एएसपी से शिकायत की। शिकायत में बताया है कि पीड़ित के परिवार को मराठा कल्याण समिति अमेठी सारंगढ़, पुसल्दा परिक्षेत्र के अध्यक्ष शत्रुधन मराठा और उसके अन्य असामाजिक साथियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसकी लड़की के विवाह को लेकर अपमानित करते हुए पहले तो जुर्माना वसूला। वहीं समाज के लोगों के लिए प्रतिभाेज कराने के लिए मजबूर किया।

आवेदक कार्तिकराम मराठा पुसल्दा निवासी ने बताया कि उसकी बेटी ने अपने ही समाज के मनपसंद युवक से कोर्ट में जाकर शादी कर ली। इस विवाह को मुद्दा बनाकर पीड़ित के परिवार को मराठा कल्याण समिति अमेठी के अध्यक्ष जयसिंह राव, सचिव विजय राव, अमेठी गांव का सरपंच संतोष राव सहित सदस्य, परिक्षेत्र के अध्यक्ष शत्रुधन मराठा, सचिव दुष्यंत मराठा, सदस्य शशिभूषण मराठा व उसके अन्य असामाजिक साथियों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसकी बेटी के विवाह को लेकर अपमानित करते हुए पहले तो 10 हजार जुर्माना लिया। वहीं गांव के सामाजिक कार्यक्रम में आने-जाने पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। इससे परेशानी हाेकर पीड़ित युवक ने एसपी से शिकायत की है।

भांजी को फोन कर कहा- अपने मामा को मत बुलाना
पीड़ित के भांजे ने बताया कि शादी के पहले समाज के पदाधिकारियों का काॅल आया था। उसकी बहन ने कॉल अटेंड किया तो समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अपने मामा कार्तिकराम को नहीं बुलाना। वह समाज से अलग है उसको बुलाओगे तो दंडित किए जाअोगे। पीड़ित के भांजे ने फोन लिया और इस तरह की गलत बात नहीं करने कहा गया। शादी में उसके खास रिश्तेदार भी नहीं आए। शादी में कोई रौनक नहीं रही।

शादी में शामिल हुआ तो रिश्तेदारों को रोका
पीड़ित ने बताया कि चपले में उसकी भांजी के यहां 27 से 29 अप्रैल में शादी हुई। समाज के पदाधिकारियों ने उसके रिश्तेदारों को मना कर दिया था कि कार्तिकराम शादी में आता है तो वहां किसी को नहीं जाना है। वहां जाने वाले को समाज की ओर से दंडित किया जाएगा। इसके लिए 24 अप्रैल को सामाजिक बैठक करके रिश्तेदारों को घर आने के लिए मना कर दिया गया। कहा गया कि कार्तिकराम को किसी के यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाना है और न ही उसके घर जाना है।

तत्काल समझाइश दी,नहीं मानने पर दिखाएंगे सख्ती
इस तरह किसी को समाज से बहिष्कृत करना बिल्कुल गलत है। शिकायत मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी को समझाइश के लिए भेजा गया। आरोपियों के घर पहुंचकर टीम ने समझाइश दी है। इसके बाद भी नहीं मानने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
लखन पटले, एएसपी, रायगढ़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular