Thursday, October 23, 2025

दिल्ली में 4 बदमाशों का एनकाउंटर, DGP बोले-बिहार चुनाव में दहशत फैलाना चाहता था सिग्मा गैंग; सरगना रमेश पाठक भी मारा गया

पटना: दिल्ली में 4 बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। इसमें 3 बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। यह ऑपरेशन दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की जॉइंट टीम ने मिलकर किया।

खबर है कि मारे गए कुख्यात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में दहशत फैलान की साजिश रच रहे थे।

बुधवार की देर रात करीब 2.20 बजे ये एनकाउंटर हुआ है। यह मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला। खबर के मुताबिक बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

एनकाउंटर में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) को गोलियां लगीं। सभी को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं जबकि अमन ठाकुर (21) दिल्ली का रहने वाला था।

एनकाउंटर से जुड़ी 2 तस्वीरें देखिए

एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम।

एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम।

एनकाउंटर के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई।

एनकाउंटर के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई।

बताया जाता है कि सभी बदमाश सफेद कार में सवार होकर भाग रहे थे।

बताया जाता है कि सभी बदमाश सफेद कार में सवार होकर भाग रहे थे।

घटना स्थल पर पड़ी बदमाशों की चप्पल।

घटना स्थल पर पड़ी बदमाशों की चप्पल।

बिहार से नेपाल तक फैला था नेटवर्क

बताया जाता है कि ये चारों बदमाशों की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी। यह गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से वारदात को अंजाम देती थी। इस गैंग का सरगना रंजन पाठक था।

इनका नेटवर्क बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था। रंजन पाठक सीतामढ़ी में कई वारदात को अंजाम दे चुका है। रंजन पाठक ने सीतामढ़ी के कारोबारी की हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडिया के लोगों को भेजा था।

अपराधों का भेजता था बायोडाटा

एनकाउंटर में मारा गया रंजन पाठक सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में हत्या और लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है। रंजन पाठक अपनी क्रिमिनल गतिविधियों की जानकारी और अपराधों बायोडाटा मीडिया को भेजता था।

4 पुलिस वालों की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली

बता दें कि पुलिस के इनपुट मिला था कि गैंग दिल्ली में मौजूद है। इसके बाद दिल्ली और बिहार पुलिस ने इनपुट के बाद चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखते बदमाश भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें चारों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के लिए सभी बदमाशों को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अरविंद, SI मनीष और SI नवीन समेत 4 जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया गजमार पहाड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

                                    विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के दिए...

                                    रायपुर : राजभवन में दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक रहे...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories