Thursday, September 18, 2025

दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म… युवती को प्यार के जाल में फंसाया, वीडियो कॉल के दौरान ले ली न्यूड स्क्रीनशॉट, पीटा, फिर बैलकमेल कर करता रहा रेप

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दोस्ती, प्यार और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक युयक ने इलाके की ही रहने वाली एक युवती से दोस्ती की। उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। फिर वीडियो कॉलिंग के दौरान उसकी न्यूड स्थित में स्क्रीनशॉट ले ली। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया। पिटाई की और फिर पिछले 4 महीनों से लगातार दुष्कर्म करता रहा। अब युवती ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, विश्रामपूरी थाना क्षेत्र के खजरावंड खालेपारा के रहने वाले एक युवक दिनेश नेताम (31) ने फरसगांव इलाके की एक युवती से दोस्ती की। दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से बातें हुआ करती थी। फिर युवक ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया। प्रोपोज किया और युवती ने हामी भर दी। जिसके बाद वीडियो कॉल में दोनों बातें करनी शुरू किए थे। फिर एक दिन युवक ने वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती की न्यूड स्थिति में स्क्रीनशॉट ले ली। जिसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने टॉर्चर करता रहा।

मामला जिले के फरसगांव थाना इलाके का है।

मामला जिले के फरसगांव थाना इलाके का है।

बार-बार उसकी पिटाई भी की। फिर पिछेल कई महीनों से लगातार उसका दुष्कर्म करता रहा। साथ ही यदि इस संबंध में किसी को बताने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, युवती ने अब 12 जून को फरसगांव थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और आरोपी युवक को उसके घर भेजा। जहां से उसे पकड़कर लाया गया। पुलिस असफरों ने बताया कि, आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
कुछ दिन पहले कोंडागांव जिले के फरसगांव इलाके में ही एक युवक ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। फिर शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया। जिसके बाद उसे अपनी हवश का शिकार बनाया और बार-बार दुष्कर्म किया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे भी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories