Tuesday, August 26, 2025

नाबालिग से दोस्ती, प्यार और फिर रेप… भगाकर ले गया था अपने साथ, फिर किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक ने नाबालिग का रेप किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले नाबालिग से दोस्ती की, उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर से भगा कर ले गया। फिर उसके साथ दरिंदगी की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के उड़ीदगांव के रहने वाले मिथुन सोरी (25) ने इलाके के एक गांव की रहने वाली नाबालिग से किसी माध्यम से दोस्ती की। दोनों के बच बातचीत भी होती थी। फिर युवक ने नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया। जिसके बाद उसपर जबरदस्ती दबाव बनाकर उसे घर से भगाकर अपने साथ लेकर चला गया। फिर एक घर में उसके साथ दरिंदगी की।

किसी तरह नाबालिग भागकर अपने घर पहुंची। दुष्कर्म की जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर परिजनों ने इस मामले की शिकायत माकड़ी थाना में दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने एक टीम बनाई। टीम को युवक के गांव भेजा गया। पुलिस ने शनिवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

2 दिन पहले भी आया था मामला

2 दिन पहले भी कोंडागांव जिले में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। एक युवक ने इसी तरह पहले नाबालिग से दोस्ती की, फिर उसे प्यार के जाल में फंसाया। जिसके बाद नाबालिग का बलात्कार किया था। शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी और अपने साथ भगाकर ले गया था। लेकिन, बीच रास्ते में ही छोड़कर खुद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को ओडिशा से गिरफ्तार किया था। मामला जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र का था।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ में ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 31 अगस्त को

                          मुख्यमंत्री श्री साय बिहान के दीदियों से करेंगे संवादरायपुर:...

                          रायपुर : मौसम साफ रहने पर ही करें उर्वरक और कवकनाशी का छिड़काव

                          कृषकों को समसामयिक सलाहरायपुर: कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों किसानों...

                          रायपुर : 51 हजार की मदिरा एवं 4 लाख वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

                          रायपुर: दुर्ग जिले के आबकारी विभाग की वृत्त-भिलाई क्रमांक-03...

                          रायपुर : राज्यपाल डेका का खैरागढ़ प्रवास

                          ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की...

                          Related Articles

                          Popular Categories