Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: गौरेला पेंड्रा मरवाही- छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का दूसरा चरण आज से शुरू:...

छत्तीसगढ़: गौरेला पेंड्रा मरवाही- छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का दूसरा चरण आज से शुरू: जोन स्तर पर हुआ पारंपरिक खेलों का आयोजन…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस महीने की 6 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तर पर इसका शुभारंभ किया था। जीपीएम जिले में ओलंपिक का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। जोन स्तर पर आयोजित हो रहे यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर तक चलेगा। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर हुए आठ-आठ क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया गया है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के, 18 से 40 वर्ष तक के एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी भाग ले रहें हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular