दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आयरन ओर से भरी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है। मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। रेलवे और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, यह नक्सली घटना है या फिर तकनीकी खराबी के चलते हादसा हुआ है इसकी जांच की जा रही है। घंटों मशक्कत के बाद मार्ग बहाल कर दिया गया है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह किरंदुल से मालगाड़ी आयरन ओर लेकर विशाखापट्टनम के लिए निकली थी। लेकिन बचेली के नजदीक खंबा नंबर 434 के पास मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हो गया। जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। मालगाड़ी की रफ्तार कम थी, इसलिए ज्यादा वैगन पटरी से नीचे नहीं उतर पाए। इस हादसे की खबर लोको पायलट ने रेलवे के कर्मचारियों को दी। कुछ देर के बाद रेलवे के कर्मचारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई।
मालगाड़ी का जो वैगन डिरेल हुआ था उसे अन्य वैगन से अलग किया गया। साथ ही आयरन ओर को खाली किया गया। फिर किसी तरह से वैगन को वापस पटरियों पर लाया गया। मार्ग बहाली में करीब 2 घंटे का समय लगा गया। बताया जा रहा है कि, जब तक मार्ग बाधित था तब तक अन्य मालगाड़ी बचेली स्टेशन और भांजी स्टेशन पर ही रोककर रखी गई थी। रेलवे के अफसरों ने बताया कि, मार्ग बहाल हो गया है। मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
बचेली के नजदीक हुआ हादसा।
हालांकि, इस हादसे में रेलवे और एनएमडीसी को कितने का नुकसान हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है या फिर इसके पीछे नक्सलियों का हाथ है, फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। दरअसल जिस इलाके में मालगाड़ी डिरेल हुई है वह नक्सल प्रभावित इलाका है। आए दिन नक्सली इस इलाके में पटरियां उखाड़ते रहते हैं। कई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों को डिरेल कर चुके हैं।