- आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय पर संचालन और बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही: महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय रायपुर द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्रीमती अभिलाषा बेहार ने आज जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र अमरपुर और स्कूलटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों की बैठक ली। बाल संरक्षण विषय पर कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होने 1 से 13 अगस्त तक आंगनबाडी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाने के संबंध में सभी पर्यवेक्षकों चर्चा की और तैयारी के संबंध में उन्हे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय पर संचालन और बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित श्रम, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।