Tuesday, February 4, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका.... क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,...

                  छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका…. क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, लैब असिस्टेंट सहित 179 पदों पर होंगी भर्तियां

                  जांजगीर-चांपा/बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। जांजगीर-चांपा, बेमेतरा और बिलासपुर हाईकोर्ट में 54 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जांजगीर में कलेक्टर कार्यालय में कुल 55 पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं बेमेतरा के स्वास्थ्य विभाग में 70 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

                  जांजगीर में इन पदों पर होंगी भर्तियां

                  1- सहायक वर्ग-3 के लिए 23 पद

                  2- स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 07 पद

                  3- वाहन चालक के लिए 3 पद

                  3- दफ्तरी के लिए 01 पद

                  5-भृत्य के लिए 15 पद

                  6-चपरासी के 2 पद

                  7-चौकीदार के लिए 1 पद

                  8-प्रोसेस सर्वर के लिए 3 पद

                  9 जून तक कर सकते हैं आवेदन

                  इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 09 जून 2023 की शाम 5.30 बजे तक पोस्ट ऑफिस द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

                  शैक्षणिक योग्यता, सैलरी

                  1- सहायक वर्ग 3 के कुल 23 पदों पर भर्ती होगी है। इन पदों पर 5200 से 20200+ ग्रेड पे 1900 के साथ वेतन दिया जाएगा।

                  -सहायक वर्ग-03 के लिए आवेदकों को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

                  -मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाण पत्र और कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग का 5,000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

                  2-स्टेनो टाइपिस्ट के कुल 07 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसमें भी 5200 से 20200+ ग्रेड पे 1900 के साथ वेतन दिया जाएगा।

                  -स्टेनो टाइपिस्ट के लिए आवेदकों को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

                  -हिन्दी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रति मिनट टाईपिंग स्पीड होनी चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की गति 5,000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए।

                  3-वाहन चालक के कुल 03 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 5200 से 20200+ ग्रेड पे 1900 के साथ वेतन दिया जाएगा। वाहन चालक के पद के लिए आवेदकों को छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही चारपहिया वाहन का वैध स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

                  4. दफ्तरी, भृत्य, अर्दली(चपरासी), चौकीदार, प्रोसेस सर्वर के लिए आवेदकों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन आवेदकों को छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा ली जाने वाली पांचवीं या आठवीं की परीक्षा में प्राप्तांकों के प्रतिशत के स्थान पर ग्रेड दिया जाना निर्धारित है।

                  ये है पात्रता

                  1-आवेदक को छत्तीसगढ़ मूल निवासी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।

                  2-आवेदक को छत्तीसगढ़ में किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।

                  बेमेतरा में इन पदों पर होंगी भर्तियां

                  1-ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) के 32 पद

                  2-ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के 06 पद

                  3- फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के 11 पद

                  4- ड्रेसर ग्रेड-01 के 19 पद, ड्रेसर ग्रेड -02 का 1 पद

                  5-लैब असिस्टेंट के एक पर भर्ती होगी।

                  13 जून तक कर सकते हैं आवेदन

                  आवेदक ttp://cmho.jobsbemetara.com लिंक के माध्यम से 13 जून 2023 की रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन एवं भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स https://bemetara.gov.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

                  बिलासपुर हाईकोर्ट में 54 पदों पर भर्ती

                  सफाई कर्मचारी

                  कुक

                  माली

                  चौकीदार

                  इलेक्ट्रिशियन

                  प्लंबर

                  ड्राइवर

                  पेंट्री स्टाफ

                  पंप अटेंडेंट

                  ​​​​​​​​​​​​​​इन पदों के लिए 26 जून आवेदन कर सकते हैं।

                  निर्धारित फॉर्मेट में फॉर्म भर कर रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा। आठवीं में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर विज्ञापित पदों से चार गुना अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।​​​​​​​

                  वर्गवार पदों की संख्या

                  जारी विज्ञापन के अनुसार 54 पदों में 27 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है, जिसमें 8 पद महिला व एक पद दिव्यांग के लिए है। इसी तरह अनुसूचित जाति के 9 पद में दो पद महिला, अनुसूचित जनजाति के 10 पद में तीन पद महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग के 8 पदों में 2 पद महिला के लिए आरक्षित है।




                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular