Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विजयादशमी के अवसर पर विधिवत् शस्त्र पूजा...

छत्तीसगढ़: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विजयादशमी के अवसर पर विधिवत् शस्त्र पूजा और हवन किया…

रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज विजयादशमी के अवसर पर राजभवन में आयोजित शस्त्र पूजा और हवन में शामिल हुई और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने राजभवन परिसर में विधिवत् शस्त्र पूजा की। तत्पश्चात् उन्होंने मां भगवती की आरती कर हवन में आहूति भी दी। उन्होंने उपस्थित राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विजयादशमी और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्यपाल ने विजयादशमी की आरती और हवन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित गायत्री परिवार के सदस्यों को उपहार भेंट किया।

राज्यपाल सुश्री उइके

राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का यह त्योहार हमें अहंकार और अधर्म का नाश करने की सीख देता है। हमें दशहरे के इस पावन पर्व पर सत्य की राह में चलने का संकल्प लेना चाहिए।

 राजभवन में आयोजित शस्त्र पूजा
 राजभवन

इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, राज्यपाल के परिसहायद्वय श्री विवेक शुक्ला एवं मेजर सिद्धार्थ सिंह, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular