गुजरात: अहमदाबाद में एक महिला के ज्वेलरी शॉप लूटने की नाकाम कोशिश का वीडियो शनिवार को वायरल हो रहा है। महिला ने ज्वेलरी शॉप में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी साजिश कुछ सेकेंड में ही फेल हो गई।
इसके बाद दुकानदार ने फुर्ती दिखाई और महिला को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दुकानदार ने 20 सेकेंड में 20 से ज्यादा थप्पड़ मारे। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना 3 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। महिला रानिप सब्जी मंडी की ज्वेलरी शॉप पर पहुंची थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…

महिला ज्वेलरी शॉप में चेहरा ढककर घुसी और बातचीत के दौरान अचानक दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंका।

दुकानदार की आंखों तक मिर्च नहीं पहुंची और उसने फुर्ती दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया।

इसके बाद दुकानदार ने महिला को करीब 20 थप्पड़ मारे और घसीटकर दुकान के बाहर फेंक दिया।

(Bureau Chief, Korba)




