Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती... मंदिरों में यज्ञ-हवन...

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती… मंदिरों में यज्ञ-हवन और भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ

बेमेतरा/रायपुर/कोरबा/जांजगीर/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हनुमान जयंती पूरे श्रद्धाभाव से मनाई जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों ने अपने-अपने घरों में भी हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

अगर राजधानी रायपुर की बात करें, तो यहां के प्राचीन मंदिरों में भी सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में लोग संकट मोचन के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। रायपुर में 400 साल से भी ज्यादा पुराने ​​गुढ़ियारी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही कई आयोजन हो रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली गई, जिसका कई जगहों पर स्वागत किया गया।

राजधानी के मंदिरों में सुबह से कई आयोजन हो रहे हैं। भक्तों की भीड़ बजरंग बली के दर्शन के लिए उमड़ रही है।

राजधानी के मंदिरों में सुबह से कई आयोजन हो रहे हैं। भक्तों की भीड़ बजरंग बली के दर्शन के लिए उमड़ रही है।

बेमेतरा में भी धूमधाम से मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव

बेमेतरा जिले में भी बड़े ही धूमधाम से बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया गया। शहर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड और बाजार चौक पर सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई रही। सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रसाद की व्यवस्था लोगों के लिए की गई थी। बाजार चौक मां भद्रकाली प्रांगण से भव्य झांकी भी निकाली गई, जिसका शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न समाज और राजनीतिक पार्टी के नेताओं की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है।

कोरबा में भी हनुमान जयंती पर यज्ञ और विशेष पूजा

कोरबा में भी श्रीराम भक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही मारूति नंदन की पूजा-अर्चना की जा रही है। सिविल लाइन थाना स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा-पाठ की गई। थाने के पुलिसकर्मियों ने यज्ञ हवन कर संकट मोचन का आर्शीवाद लिया। शहर के थाना चौकी के अलावा चौक-चौराहों पर पूजा-पाठ कर भोग बांटा गया।

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव कोरबा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के टीपी नगर, कोतवाली परिसर, सीएसईबी चौकी, मानिकपुर चौकी, हेलीपैड हनुमान मंदिर, कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

जांजगीर-चांपा में भी हनुमान जयंती

जांजगीर-चांपा में नैला के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने पूजा की। मंदिर समिति द्वारा यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

बलरामपुर जिले में भी धूमधाम से मनाया जा रहा बजरंगबली का जन्मोत्सव

इसके अलावा बलरामपुर जिले में भी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। यहां के वाड्रफनगर ब्लॉक के शारदापुर में सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा भी निकाली। जय श्रीराम और हनुमान जी के नाम का जयघोष के करते हुए बाइक रैली के माध्यम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिले के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भी श्रद्धालु नजर आए, वहीं कई जगहों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular