Friday, January 9, 2026

              हरियाणा: मैरिज गार्डन में हत्या के मामले में खुलासा, सोनीपत में पत्नी ने कहा- पोर्न फिल्में देख संबंध बनाने को मजबूर करता था पति, इसलिए गुस्से में प्राइवेट पार्ट दबाकर मारा

              हरियाणा: सोनीपत के मैरिज गार्डन में प्राइवेट पार्ट दबाकर पति की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार पत्नी सरिता ने कई खुलासे किए। सरिता 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पति रामकिशन (39) गांजा पीता था। वो अकसर पोर्न फिल्में देखकर उसे वैसे ही संबंध बनाने को मजबूर करता था। वह उससे तंग आ चुकी थी। इसी वजह से प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत की नींद सुलाने की प्लानिंग बनाई। सरिता का जन्म साल 1994 में सोनीपत के गांव ठरु में हुआ था। साल 2012 में सरिता और रामकिशन की शादी हुई। दोनों की उम्र में 8 साल का फासला था। रामकिशन को यह कतई पसंद नहीं था कि सरिता किसी और पुरूष से बात करे। वह उसे कंट्रोल में रखना चाहता था। अकसर मर्दाना ताकत दिखाने की कोशिश करता था। 5-6 दिसंबर की रात को रामकिशन व सरिता में झगड़ा हुआ। हालांकि इसके बाद रामकिशन ने नशा किया और सरिता से संबंध भी बनाए। संबंध बनाते वक्त बेड पर मारपीट भी की।

              सरिता ने पुलिस के समक्ष कबूला है कि उसने अपने प्रेमी सतपाल से पहले ही प्लानिंग कर रखी थी। सोमवार रात को सतपाल मैरिज गार्डन के पास ही किराए के कमरे में था। रामकिशन के सोने के बाद सरिता ने सतपाल को बुलाया। इसके बाद सतपाल ने तकिये से रामकिशन का मुंह दबाया, जबकि सरिता ने पति के प्राइवेट पार्ट को दबा दिया, जिससे उससे मौत हो गई।

              मीडिया के सामने सरिता ने पति को मारने का कारण बताते हुए कहा कि उसका पति उसको तंग करता था।

              मीडिया के सामने सरिता ने पति को मारने का कारण बताते हुए कहा कि उसका पति उसको तंग करता था।

              सिलसिलेवार जानिये…किन हालात में यह मर्डर हुआ

              रात में पहले झगड़ा, फिर साथ खाना खाया और साथ सोए

              पुलिस के मुताबिक सरिता ने कबूला है कि 5 जनवरी की शाम को उसने पति रामकिशन से 3 हजार रुपए मांगे थे। उसने मना कर दिया तो झगड़ा हुआ। हालांकि फिर दोनों ने एक साथ खाना खाया। साथ सोए। पति ने नशा किया और संबंध भी बनाए। पति की प्रताड़ना से वह तंग आ चुकी थी। सोच लिया था कि अब उसे ठिकाने लगाना है।

              प्रेमी सतपाल मैरिज गार्डन के पास ही मौजूद था

              पुलिस ने सरिता के अलावा उसके कथित प्रेमी सतपाल के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोमवार रात को सतपाल भी मैरिज गार्डन के पास ही था। जब उसके सरिता से संबंध बने थे, तभी उसने मैरिज गार्डन के पास ही किराये पर कमरा ले लिया था। ऐसे में जब भी मौका मिलता था तो वो सरिता को मिलने पहुंच जाता था। सोमवार आधी रात के बाद सरिता अपने प्रेमी को बुलाकर लाई थी।

              पति की हत्या की आरोपी पत्नी सरिता फैशनेबल महिला थी। पति इसके खिलाफ रहता था और उसके चरित्र पर शक करता था।

              पति की हत्या की आरोपी पत्नी सरिता फैशनेबल महिला थी। पति इसके खिलाफ रहता था और उसके चरित्र पर शक करता था।

              प्रेमी ने छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबाया

              पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में सरिता ने बताया है कि उसके प्रेमी सतपाल ने रामकिशन की छाती पर बैठकर तकिए से मुंह दबाया। इस दौरान सरिता ने पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या कर दी। सरिता पहले भी अपने पति की हत्या की प्लानिंग कर चुकी थी। लेकिन वह बार-बार नाकाम हो रही थी।

              पति-पत्नी और प्रेमी तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड

              पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में दावा है कि रामकिशन, सरिता और सतपाल तीनों का ही आपराधिक रिकॉर्ड है। रामकिशन पर जहां चोरी व नशे आदि के केस हैं, वहीं सरिता पर एक्सकर्शन यानी दबाव देकर उगाही का केस है। रामकिशन तो जेल भी जा चुका है। सतपाल भी जेल में रहा है। वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी।

              हत्या के बाद मैरिज पैलेस से शव को लेकर जाते परिजन।

              हत्या के बाद मैरिज पैलेस से शव को लेकर जाते परिजन।

              जेल में सतपाल व रामकिशन की दोस्ती हुई

              रामकिशन पर चोरी वह लूट समेत 7 से 8 मुकदमे चल रहे हैं। सतपाल पर भी तीन-चार केस हैं। जेल में ही दोनों एक साथ रहे हैं। दोनों की वहीं पर अच्छी दोस्ती हो गई थी। सतपाल करीब 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया। जेल से बाहर उसको लेने के लिए रामकिशन गया था। वह उसे आशीर्वाद गार्डन में अपने कमरे में लाया। जहां रामकिशन की पत्नी सरिता को देखा तो वह उस पर मोहित हो गया और उसके करीब आने की कोशिश करने लगा।

              सतपाल ने सरिता को बताया-पति तुम्हें मरवाना चाहता है

              पुलिस के मुताबिक, सतपाल ने एक कहानी बनाई। वह अकसर सरिता से कहता था कि तुम्हारी और रामकिशन की जोड़ी बिल्कुल नहीं जंचती। उसने सरिता को यह भी कहा था कि रामकिशन तो उसे (सरिता) को मरवाना चाहता है। सतपाल ने यह कहकर सरिता को भरोसे में लिया था कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा। सरिता से करीबी होने के बाद उसने मैरिज गार्डन के पास ही कमरा किराए पर ले लिया था।

              आरोपी महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर रखा है।

              आरोपी महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर रखा है।

              सरिता ने पुलिस को दिखाए प्रताड़ना के निशान

              बताया यह भी जा रहा है कि पति रामकिशन की हत्या के बाद सरिता खुद पुलिस के सामने जाकर बात कबूली। उसने मर्डर के पीछे पति द्वारा की जा रही प्रताड़ना को वजह बताया। उसने महिला पुलिसकर्मी को अपने शरीर पर बेल्ट से की गई मारपीट के निशान भी दिखाए। बताया कि रामकिशन पोर्न फिल्म देखकर वैसे ही संबंध बनाता था और बेल्ट से मारता था। सेक्स करने से पहले अकसर नशा करता था।

              पहले भी पति को मारने की कोशिश की, विफल रही

              पति की बार-बार मारपीट से तंग आकर सरिता पहले भी अपने पति की हत्या के लिए कोशिश कर चुकी थी, लेकिन वह बार-बार विफल हो जाती थी। दोनों के बीच में उम्र का गैप भी ज्यादा होने की वजह से सरिता अपने पति को पसंद नहीं करती थी। सरिता ने बताया कि रामकिशन ने सबसे पहले खानपुर में भैंस चुराई थी। उसके बाद उसे चोरी की आदत हो गई। जेल काटने के बाद वो आक्रामक हो गया था।

              सतपाल बाइक लेकर फरार हुआः एसीपी

              एसीपी अमित धनखड़ ने बताया कि महिला को बुधवार को गिरफ्तार कोर्ट में पेश 2 दिन के डिमांड पर लिया गया है। जहां महिला से पूछताछ की जाएगी। हत्या वारदात के बाद सतपाल बाइक लेकर फरार हो गया। उसके लिए दो अलग-अलग टीम नियुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि रामकिशन और आरोपी सतपाल नशे का कारोबार करते थे। जिसके चलते दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनकी जांच करवाई जा रही है। आरोपी सतपाल गार्डन के पास किराए के कमरे पर रहता था और करीबन दो महीने पहले ही संपर्क में आया था।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्य सरकार की पारदर्शी व्यवस्था का असर, धान बेचते ही मिला भुगतान

                              रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ सरकार की...

                              रायपुर : निर्धारित मानकों का पालन न करने पर दंतेवाड़ा जिले के 33 कॉमन सर्विस सेंटर बंद

                              सीएससी मुख्यालय दिल्ली की सख्त कार्रवाईरायपुर: दंतेवाड़ा जिले में...

                              Related Articles

                              Popular Categories