Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाChief Minister Missing: हेमंत सोरेन लापता, झारखंड राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी-DGP को...

Chief Minister Missing: हेमंत सोरेन लापता, झारखंड राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी-DGP को बुलाया… ED की तलाश का आज दूसरा दिन, 24 घंटे से कहां है किसी को जानकारी नहीं

  • हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद।
  • दिल्ली में ED की टीम ने सोरेन के घर से एक BMW जब्त की।

रांची: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बीते 24 घंटे से कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है। तीनों अफसर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। तीनों जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं।

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम 29 जनवरी की सुबह करीब सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास (5/1 शांति निकेतन) पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले थे। तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी BMW कार भी जब्त कर ली और अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह भी CM हाउस के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नहीं लौटे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular