Wednesday, October 8, 2025

हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, मौत… घर से काम करने के लिए निकली थी, रास्ते में हुआ हादसा; रोड में लगा जाम

RAIGARH: रायगढ़ में हुए सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई है। युवती अपनी स्कूटी से काम करने के लिए निकली थी। मगर रास्ते में हाईवा ने उसे टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवती की मौत हो गई है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना तिराहा के पास एक हाईवा ने स्कूटी से भगवानपुर की ओर जा रही युवती अलका एक्का(22) को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

घटना के संबंध में अलका की बहन ने बताया कि उसकी बहन अलका एक्का रोज की तरह स्कूटी से काम करने के लिए भगवानपुर के कार शोरूम में काम करने के लिए जा रही थी। मगर आज यह हादसा हो गया है।

वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। जिसके चलते रास्ते में काफी देर तक जाम लगा रहा। फिर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया गया। तब जाम खुला है। कुछ देर बाद ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    रायपुर : दमउदहरा : प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती-कोरबा मार्ग पर,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories