Tuesday, July 1, 2025

पेट्रोल पंप के नजदीक फटा हाइवा का टायर, लगी आग… ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बीच सड़क पर जल गया ट्रक, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार में पेट्रोल पंप के नजदीक एक हाइवा वाहन का टायर फट गया, और हाइवा में आग लग गई। बीच सड़क पर वाहन धु-धुकर जल गया। हालांकि, आग लगते ही हादसे के बाद ड्राइव ने कूदकर अपनी जान बचा ली। पास में ही मौजूद लोगों ने फायरब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी। करीब 2 घंटे दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग भी बाधित था। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को हाइवा वाहन से आर्सेलर मित्तल का डस्ट किसी जगह पर डंप करवाया जा रहा था। हाइवा वाहन ने जैसे ही नकुलनार पेट्रोल पंप पार किया तो चलते वाहन का टायर फट गया। वाहन में आग लगने से ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस थाने में इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद फायरब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने आग बुझा दी।

ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

मार्ग बाधित होने से लोग हुए परेशान

दरअसल, बीच सड़क पर हाइवा जल रहा था। जिससे दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से नकुलनार होते हुए सुकमा जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की भी कतार लग गई थी। 2 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जब फायरब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई, जिसके बाद ही मार्ग बहाल हुआ। इस बीच राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img