Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिखाई पुलिस...

BCC News 24: CG न्यूज़- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिखाई पुलिस की अंजोर रथ को हरी झंडी

  • रथ के माध्यम से साइबर क्राईम और यातायात के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

महासमुंद: गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक के बाद जिले के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को पुलिस सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ‘‘अंजोर रथ’’ खाकी के रंग, स्कूल के संग नामक चलित पुलिस रथ को हरी झंडी दिखाई। अंजोर छत्तीसगढ़ी भाषा का शब्द जिसका अर्थ उजाला होता है। इस रथ के माध्यम से जिले के थाना क्षेत्रों और साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचकर  साइबर  क्राईम एवं विभिन्न तरीकों को अपनाकर किए जाने वाली अपराधों के प्रति लोगों को खासकर बच्चे और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। विधायक व संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर महासमुंद, श्री द्वारिकाधीश यादव खल्लारी, श्री देवेंद्र बहादुर सिंह बसना और सरायपाली विधायक श्री क़िस्मत लाल नंद, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल सहित कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री एस.आलोक, डीएसपी यातायात श्री राजेश देवांगन सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को अपराधियों के चंगुल में न आने और साईबर क्राईम से कैसे सतर्कता बरती जाए यह गुर भी बताए जायेंगे। साथ ही यह यातायात नियमों का पालन करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा अपराध होने पर मदद या सहायता के लिए तुरंत किए जाने वाले पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही यह अंजोर पुलिस रथ लोगों के बीच और बेहतर तालमेल बनाने मंे भी मदद करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular