Tuesday, November 4, 2025

              छत्तीसगढ़ के 3 आकांक्षी जिलों को मिले प्रभारी IAS… बस्तर, कोरबा, राजनांदगांव के लिए नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

              रायपुर: भारत सरकार ने देशभर के आकांक्षी जिलों को लेकर प्रभारी अफसरों की नियुक्ति की है। इस आदेश में छत्तीसगढ़ के 3 आकांक्षी जिलों को शामिल किया गया है। जिनके लिए IAS अफसरों की नियुक्ति की गई है। जिनमें बस्तर,कोरबा और राजनांदगांव शामिल है।

              बुधवार को जारी हुए इस आदेश में बस्तर के लिए आईएएस मुकेश कुमार बंसल, कोरबा का लिए IAS रजत कुमार और राजनांदगांव जिले के लिए IAS डॉ.मनिंदर कौर को नियुक्त किया गया है। इस आदेश में देश के कई अन्य आकांक्षी जिलों के लिए भी प्रभारी अफसर नियुक्त किए गए हैं।

              दरअसल,आकांक्षी जिले उन जिलों को कहा जाता है जहां सामाजिक और आर्थिक संकेतक खराब रहता है। साथ ही जहां स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर और कौशल विकास की स्थिति खराब होती है। इन जिलों पर सरकार खास ध्यान देती है। इन जिलों के लिए सरकार स्पेशल प्लान तैयार करके यहां की स्थिति बेहतर करने का प्रयास करती है।

              देखें आदेश


                              Hot this week

                              रायपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ आगाज

                              मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक  श्री प्रेमचंद पटेल ने राज्योत्सव...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश का नया अध्याय

                              4 नवम्बर को होगा आयोजन - स्टार्टअप्स और निवेशकों...

                              Related Articles

                              Popular Categories