Tuesday, July 1, 2025

IMF ने पाकिस्तान को फिर फंडिंग दी, भारत की आपत्ति के बावजूद 1 अरब डॉलर का लोन दिया

International Desk: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे $7 अरब के विस्तारित फंड सुविधा (EFF) कार्यक्रम की पहली समीक्षा को मंजूरी दे दी है, जिससे पाकिस्तान को  $1 अरब की तत्काल ऋण किस्त प्राप्त हुई है।  इससे पहले, IMF ने पाकिस्तान को  $1.3 अरब का नया ऋण भी प्रदान किया है, जिससे कुल सहायता राशि $2.3 अरब हो गई है। 

भारत की आपत्ति और मतदान से दूरी 
भारत ने IMF की इस निर्णय प्रक्रिया में मतदान से दूरी बनाई और पाकिस्तान को दी जा रही वित्तीय सहायता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है और IMF से मिली धनराशि का दुरुपयोग हो सकता है। भारत ने यह भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने पिछले IMF कार्यक्रमों की शर्तों का पालन नहीं किया है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। 

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने IMF की इस मंजूरी पर संतोष व्यक्त किया है और इसे देश की आर्थिक स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने भारत की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान IMF की शर्तों का पालन कर रहा है और आर्थिक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान को यह वित्तीय सहायता ऐसे समय में मिली है जब  कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले के बाद भारत के साथ  तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है।  


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img