Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: जांजगीर-चांपा: अनुशासन, जनसेवा के साथ व्यक्तित्व विकास में एनएसएस का अहम...

CG: जांजगीर-चांपा: अनुशासन, जनसेवा के साथ व्यक्तित्व विकास में एनएसएस का अहम योगदान- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

  • 7 दिवसीय एनएसएस शिविर में शामिल हुए कलेक्टर
  • टीसीएल कालेज के एनएसएस ईकाई द्वारा खोखरा में किया जा रहा विशेष शिविर का आयोजन

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के द्वारा आयोजित मनका दाई मंदिर परिसर खोखरा में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चल रहे सात दिवसीय छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में शामिल हुए। कलेक्टर ने शिविर में मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने एनएसएस के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि वे भी एनएसएस के हिस्सा रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसेवा व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही एनएसएस छात्र जीवन में अनुशासन और एक अच्छे व्यक्तित्व का विकास करता है। कलेक्टर ने एनएसएस के छात्रों से कहा कि आप जीवन  में बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते है, बस आप अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और अनुशासित होना चाहिए। स्वामी विवेकानंद के मोटो का आहव्न कर कलेक्टर ने कहा कि उठो जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। लक्ष्य पर नजर अचूक होना चाहिए, जो लक्ष्य में ध्यान रखते हैं वह निश्चित ही एक दिन सफलता प्राप्त करते हैं। जीवन में यह महत्वपूर्ण है  कि  जितना काम आपको मिला है उसे आप लगन और मेहनत से करों। कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता हर काम का एक अपना महत्व होता है। इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी गई।

इस दौरान स्वीप कार्यक्रम अधिकारी डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी और कलेक्टर ने सभी उपस्थित प्राध्यपकों और एनएसएस छात्रों को सड़क सुरक्षा के विषय में शपथ दिलाई। टीसीएल कालेज के स्वीप कार्यक्रम अधिकारी डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी ने बताया कि उनके द्वारा 45 युवाओं का पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है। उन्होंने शिविर कार्यक्रम में सभी बच्चों को धन्यवाद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में पूर्व बीईओ अकलतरा श्री वेंकट रमन, सहा. प्रा. राजनीति शास. महा. बरपाली जिला कोरबा डॉ टी.एल. मिर्झा, सहायक प्राध्यापक डॉ मंजूलता कश्यप, श्रीमती पूर्णिमा सूर्यवंशी, श्रीमती धनेश्वरी पटेल, श्रीमती ज्योत्स्ना लदेर, श्रीमती ज्योति राठौर सहित एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular