Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर में वर्दीवाली प्रेमिका ने प्रेमी को पुलिसकर्मियों से पिटवाया… सरकारी नौकरी से पहले था अफेयर, जॉब मिलने के बाद ब्रेकअप, अब मिलने के बहाने बुलाकर की जमकर पिटाई

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वर्दीवाली प्रेमिका ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अपने ब्वॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई करा दी। युवक का आरोप है कि युवती सरकारी नौकरी से मिलने पहले चार साल से उसका युवक से अफेयर था। अब पुलिस विभाग में नौकरी मिलने के बाद युवती ने ब्रेकअप कर लिया है। वहीं, अब भी युवक उसके पीछे पड़ा है। लिहाजा, उसे सबक सिखाने के लिए पुलिसवाली प्रेमिका ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पूरा मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी का है।

युवक ने युवती के साथ चार साल से संबंध होने का दावा किया है।

युवक ने युवती के साथ चार साल से संबंध होने का दावा किया है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर निवासी सूरज गेंदले प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ही ग्राम बकरकूदा में रहने वाली युवती से उसकी जान-पहचान थी। इसके बाद पिछले चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे। तब युवती पढ़ाई कर रही थी और गांव में रहती थी। इसी बीच उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर पोस्टिंग मिल गई।

युवक अपनी पुलिसवाली प्रेमिका और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

युवक अपनी पुलिसवाली प्रेमिका और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

नौकरी मिलने पर स्कूटी खरीदने दिए पैसे
युवक का कहना है कि जब उसकी प्रेमिका को सरकारी नौकरी मिली, तब वह काफी खुश था। युवती भी खुश थी। सूरज उसे इतना चाहता था कि उसके और उसकी बहन की शॉपिंग करने के लिए पैसे देता था और ऑनलाइन सामान भी मंगाता था। यही नहीं नौकरी लगने के बाद भी उसने अपनी प्रेमिका को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपए दिया था।

नौकरी मिलते ही ब्रेकअप, पीछा छुड़ाने लगी युवती
सूरज के मुताबिक उसकी प्रेमिका का जॉब लगने के बाद व्यवहार में बदलाव आने लगा। पहले वह काम की व्यस्तता के बहाने बातचीत करना कम कर दी। फिर मोबाइल से संपर्क करने से मना करने लगी। सूरज को यह सब समझ नहीं आया। बाद में उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका की किसी दूसरे युवक से दोस्ती हो गई है और नजदीकियां बढ़ गई है। इसी बात को लेकर उसने युवती से बात की। तब उसने बीते सात जुलाई को उसे कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना क्षेत्र में मिलने बुलाया। फिर उसने अपने साथी पुलिसकर्मियों के उसकी जमकर पिटाई करवाई, जिससे वह बेहोश हो गया, जिसके बाद मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने ही घर पहुंचाया और इस घटना की जानकारी किसी को देने और शिकायत करने पर उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।

युवक के मोबाइल में प्रेमिका का धमकी भरा मेसेज भी है।

युवक के मोबाइल में प्रेमिका का धमकी भरा मेसेज भी है।

एसपी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
इस घटना के करीब एक सप्ताह तक सूरज डरा-सहमा रहा। उसे कुछ नहीं सूझ रहा था और वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। डर के कारण वह बेलगहना चौकी में शिकायत भी दर्ज नहीं करा सका। बाद में वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर शिकायत करने पहुंचा। एसपी से शिकायत में उसने अपनी वर्दीवाली प्रेमिका और मारपीट करने वाले उसके साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा से संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, पुलिसकर्मी युवती से भी उसका पक्ष जानने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन, उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories