Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- बिलासपुर में चोरी के संदेही को बंधक...

BCC News 24: CG न्यूज़- बिलासपुर में चोरी के संदेही को बंधक बनाकर पिटाई.. ऑटो चालक को पकड़कर ले गए DVPL कंपनी के कर्मचारी, बंधक बनाकर रात भर करते रहे पिटाई, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में ऑटो चालक पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बंधक बनाकर पिटाई करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। दरअसल, रोड बनाने वाली DVPL कंपनी के तीन कर्मचारी ऑटो चालक को गांव से उठाकर ले गए थे। फिर उसे बंधक बनाकर रात भर उसकी पिटाई करते रहे। बुधवार को ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, तब हरकत में आई पुलिस ने ऑटो चालक को मुक्त कराया। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला हिर्री थाने का है।

जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी बबलू मानिकपुरी ऑटो चालक है। बीते मंगलवार की रात वह नदी तरफ गया था। उसी समय रोड बनाने वाली कंपनी DVPL का गार्ड मिथुन मन्ना आया और लोहा चोरी करने का आरोप लगाकर पूछताछ करने के बहाने उसे बाइक में बैठाकर ले गया।

गार्ड रूम में बनाया बंधक और रात भर करते रहे पिटाई
गार्ड मिथुन मन्ना उसे बाइक से पेंड्रीडीह स्थित कंपनी का साइड लेकर गया, जहां उसके साथी गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवन राम मराई ने उसे गाली देते हुए गार्ड रूम में बंद कर दिया और रात भर उसकी पिटाई करते रहे। सुबह होने पर बुधवार को उसे बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी, तब साइड पहुंचकर पुलिस ने कराया मुक्त
बुधवार को बबलू मानिकपुरी के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उसे बाइक में लेकर जाने की जानकारी दी। परिजन उसे खोजते हुए पेंड्री स्थित कंपनी के साइड में पहुंची, तब उसे बंधक बनाकर रखा गया था। ग्रामीण व परिजन ने इस घटना की जानकारी हिर्री पुलिस को दी। पुलिस ने साइड में जाकर दबिश दी, तब बबलू मानिकपुरी रस्सी से बंधा मिला।

बंधक बनाने व पिटाई करने वाले तीन गिरफ्तार
हिर्री TI बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि ऑटो चालक पर लोहा चोरी करने का आरोप है। इसके चलते ही कंपनी के गार्ड व उसके साथी उसे गांव से उठाकर ले गए थे। उसे बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। लिहाजा, पुलिस ने बबलू मानिकपुरी को मुक्त कराकर उसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। साथ ही तीन आरोपी गार्ड मिथुन मन्ना, गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवनराम मराई को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular