Tuesday, September 16, 2025

रायपुर में पत्थर से सिर कुचलकर दिव्यांग को मार डाला… सड़क किनारे खून से लथपथ मिली लाश; 4 दिन में हत्या की दूसरी वारदात

RAIPUR: रायपुर में किसी ने एक अधेड़ दिव्यांग की हत्या कर दी है। इसकी लाश सड़क के किनारे खुली जगह पर फेंककर हत्यारा फरार हो गया। 7 जुलाई को हुए इस कांड में अब पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के बाद हत्या का केस दर्ज किया है। सबसे पहले पुलिस के पास लाश मिलने की खबर आई, शुरुआती जांच में अब साफ हुआ है कि ये मामला हत्या का है।

ये घटना मुजगहन थाना क्षेत्र में आने वाले कमल विहार सब्जी मंडी की है। यहां पुलिस को करीब 45 से 50 साल के शख्स का शव मिला है। इसकी जान लेने वाले पत्थर से सिर और चेहरे को कुचल दिया। मृतक के पास से कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं मिला, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस अब आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हत्यारे या उससे जुड़े सबूत तलाशे जा रहे हैं। शव की जांच में पता चला कि मरने वाले का एक पैर कमजोर था, किसी हादसे में उसकी कलाई भी कट चुकी थी

मामले की जांच मुजगहन थाने की पुलिस कर रही।

मामले की जांच मुजगहन थाने की पुलिस कर रही।

रात में पी रहा था शराब
कमल विहार के गेट के पास झाड़ियों में लाश मिली है। पास ही रहने वाली एक महिला ने बताया कि रात में हमने अधेड़ को देखा। महिला ने पुलिस को बताया कि वो दिव्यांग था, कलाई कटी हुई थी। सड़क किनारे वो किसी आदमी के साथ शराब पी रहा था। सुबह उसकी लाश मिली। अब पुलिस को उस आदमी की तलाश है जो मरने वाले के साथ देर रात शराब पी रहा था।

फॉरेंसिक टीम ने की जांच
शुरुआती जांच में फाॅरेंसिक डिपार्टमेंट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ संदीप वैष्णव ने जांच की। मर्डर वाली जगह का मुआयना और सिर पर किए गए अटैक के बाद ये बात साफ हुई है कि अधेड़ की किसी ने जान ली है। मुजगहन पुलिस अब धारा 302 के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। सड़क के आस-पास CCTV कैमरों की जांच हो रही है।

टिकरापारा में मेडिकल सर्विस में काम करने वाले युवक ही हुई थी हत्या।

टिकरापारा में मेडिकल सर्विस में काम करने वाले युवक ही हुई थी हत्या।

बीते 4 दिनों में ये दूसरा हत्याकांड
बीते 4 दिनों में ये दूसरा हत्याकांड है। इससे पहले टिकरापारा में मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले एक युवक की हत्या की गई थी। त्रिशूल की तरह दिखने वाले धारदार हथियार से कंचन की बेरहमी से हत्या की गई। मामले में दीपक नाम के इसी इलाके के बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया था। अब अधेड़ दिव्यांग की हत्या का मामला उजागर हुआ है।

रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि कार्रवाई बढ़ी है।

रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि कार्रवाई बढ़ी है।

रायपुर पुलिस बोली अपराध कम हुए
रायपुर पुलिस ने साल 2023 के 6 महीनों में अपराध में कमी आने की बात कही थी। पिछले साल 2022 के मुकाबले इस कमी का दावा किया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 37 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 68 प्रकरण, चाकूबाजी के 96 प्रकरण, बलात्कार के 163 प्रकरण, धारा 354 के 95 प्रकरण दर्ज किये गये थे। सामान्य मारपीट के 1931 प्रकरण दर्ज़ किए गए थे।

2023 के माह जनवरी से माह जून तक गंभीर अपराधों में हत्या के 33 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 41 प्रकरण, चाकूबाजी के 47 प्रकरण, बलात्कार के 91 प्रकरण, धारा 354 के 79 प्रकरण दर्ज किये गये है।सामान्य मारपीट के 1641 प्रकरण दर्ज़ किए गये हैं।



                                    Hot this week

                                    KORBA : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक

                                    “स्वास्थ्य विभाग एवं अखिल भारतीय तेरारापंथ युवक परिषद के...

                                    रायपुर : रामसर साईट के लिए छह वेटलैंड का चयन प्राथमिकता से करें – वनमंत्री कश्यप

                                    वेटलैंड संरक्षण को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयवनमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories