Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- संविदा श्रमिकों के हित में- एनटीपीसी सीपत

BCC News 24: छत्तीसगढ़- संविदा श्रमिकों के हित में- एनटीपीसी सीपत

छत्तीसगढ़/बिलासपुर (BCC NEWS 24): दिनांक 11.02.2022 शुक्रवार को अपरान्ह संविदा श्रमिक श्री मनोज कुमार गंधर्व, मेसर्स नजमूल हसन एजेंसी के अंतर्गत स्टेज-2, सी डब्ल्यू ट्रीटमेंट एरिया मे कार्य करने के उपरांत अपने अन्य सहकर्मियों के साथ विश्राम कर रहे थे । उसी दौरान लगभग 04.15 बजे अचानक बेहोश हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी सीपत भेजा गया जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है| इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदान कर दी गयी।

इस संबंध मे कुछ न्यूज वेब पोर्टल तथा खबरों में मौत की वजह गैस का रिसाव बताया जा रहा है, जो बेबुनियाद है, यदि गैस रिसाव की स्थिति होती तो वहां उपस्थित सभी श्रमिक प्रभावित होते, जैसा कि नहीं हुआ।
विदित हो कि मृतक श्रमिक और उनके साथियों को पूर्णरूप से खाली टैंक के ढक्कन को हटाने की अनुमति दी गई थी। वहां मौजूद सहकर्मियों ने बताया की खाली टैंक के ढक्कन को हटाने बाद मनोज कुमार गंधर्व तथा हम सभी विश्राम कर रहे थे। करीब आधे घंटे के बाद मनोज कुमार गंधर्व बेहोश हो गए और उन्हें तत्काल एनटीपीसी अस्पताल उनके सहकर्मियों द्वारा ले जाया गया।

संविदा कर्मी के मौत होने पर उनकी अंत्येष्टी के लिए कर्मचारियों तथा ठेकेदार ने तत्काल स्वैच्छिक धनराशि इकट्ठा कर उनके परिजनों को दी।संविदा कर्मी के निधन पर नामांकित / परिवार के सदस्यों को नियमानुसार वैधानिक मुआवजा राशि जैसे ईएसआई, पीएफ हितलाभ आदि राशि सम्बंधित ठेकेदार के माध्यम से यथाशीघ्र दिलाने हेतु एनटीपीसी सीपत प्रबंधन प्रयासरत है।

इसके अतिरिक्त प्रबंधन उनके परिवार के जीविकोपार्जन हेतु विकल्प की संभावना को भी तलाश रही है तथा उनके परिवार को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular