Wednesday, May 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ...

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ…

बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में दिनांक 07.12.2022 को राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएसन के वरिष्ठ अधिकारियों, एनटीपीसी के अधिकारियों, यूनियन व एशोसिएसन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राजकीय गीत तथा एनटीपीसी गीत के साथ हुई। डॉ. अजय सिंह अध्यक्ष, चयन समिति छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएसन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2016 से एनटीपीसी सीपत द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन को भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे यहाँ के फुटबाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में काफी मदद मिल रही है। इसके लिए उन्होंने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री रमानाथ पुजारी ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु हरसंभव प्रयास करने का सुझाव दिया। 

राज्य स्तरीय अंतर जिला चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच दंतेवाड़ा तथा राजनांदगाँव की टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच से पहले मुख्य अतिथि तथा अन्य उपस्थित अतिथियों से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा फुटबाल किक के साथ चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। चैंपियनशिप के पहले मैच में दंतेवाड़ा ने राजनांदगाँव की टीम को 3-0 से शिकस्त दी, जबकि खेले गए दूसरे मैच में नारायणपुर की टीम ने रायगढ़ की टीम को 11-0 हराया। इस मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का भी बेहतर प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 13 दिसंबर तक चलेगी तथा चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद चयन समिति के द्वारा 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसे 21 दिनों तक कोचिंग कंप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत 20 सदस्यीय टीम का चयन होगा, जो जनवरी 2023 में कोल्हापूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular