Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाभारत टी-20 वर्ल्ड कप विजेता : बारबाडोस में रोहित ने जीत का...

भारत टी-20 वर्ल्ड कप विजेता : बारबाडोस में रोहित ने जीत का झंडा गाड़ा, पिच की मिट्टी चखी, विराट के गले लगकर रोए; हार्दिक को जादू की झप्पी दी

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न बारबाडोस से भारत तक मनाया जा रहा है। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। जमीन पर हाथ पटकने लगे। विराट के गले लगकर रोए। हार्दिक पंड्या का गाल चूमा और गले लगा लिया।

मैच के दौरान भी कई पल थे, जो यादगार बन गए। 2011 के बाद अब इंडिया वर्ल्ड कप जीती है। इस जीत की कहानी मोमेंट्स में देखिए।

जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया, 10 तस्वीरें

1. रोहित ने झंडा गाड़ा

बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा लहराते रोहित शर्मा।

बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा लहराते रोहित शर्मा।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में हम रोहित की कप्तानी में बारबडोस में भारत का झंडा गाड़ेंगे। भारतीय कप्तान ने मैच जीतने के बाद ऐसा ही किया और जय शाह की बात को सच साबित कर दिया। इस मोमेंट पर जय शाह भी मौजूद थे।

2. रोहित-विराट गले मिलकर रोए

रोहित-विराट गले मिलकर रोए।

रोहित-विराट गले मिलकर रोए।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 1 मिनट तक गले मिले। दोनों की आंखों में आंसू थे। टी-20 इंटरनेशनल में लंबे समय तक खेलने के बाद दोनों ने इसे अलविदा कह दिया है।

3. हार्दिक को रोहित ने दी जादू की झप्पी

रोहित के गले लगकर हार्दिक पंड्या भी भावुक हो गए।

रोहित के गले लगकर हार्दिक पंड्या भी भावुक हो गए।

अहम मौके पर 3 विकेट लेकर मैच इंडिया के पाले में करने वाले हार्दिक पंड्या भी कप्तान रोहित से गले मिले। रोहित ने उन्हें सीने से लगा लिया और किस भी किया। हार्दिक की आंखों में आंसू आ गए।

4. अर्शदीप और विराट कोहली का भांगड़ा

विराट और अर्शदीप ने मिलकर भांगड़ा किया।

विराट और अर्शदीप ने मिलकर भांगड़ा किया।

मैच के बाद पूरी टीम जमकर नाची। सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा विराट कोहली और अर्शदीप का भांगड़ा।

5. विराट ने अनुष्का को वीडियो कॉल किया

मैच के बाद अनुष्का शर्मा से बातचीत करते विराट कोहली।

मैच के बाद अनुष्का शर्मा से बातचीत करते विराट कोहली।

मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने टी-20 से संन्यास ले लिया। इसके बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल की और काफी देर तक बातचीत करते रहे।

6. कोच राहुल द्रविड़ को कंधे पर उठा लिया

मैच जीतने के बाद प्लेयर्स ने राहुल द्रविड़ को कंधे पर उठाया। (फोटो सोर्स: क्रिकइंफो)

मैच जीतने के बाद प्लेयर्स ने राहुल द्रविड़ को कंधे पर उठाया। (फोटो सोर्स: क्रिकइंफो)

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ 19वें ओवर में काफी एक्साइटेड दिखाई दिए। अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर द्रविड़ ने जमकर सेलीब्रेशन किया। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने राहुल द्रविड़ को कंधे पर उठा लिया।

7. इंडियन टीम का विनिंग मोमेंट

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम।

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम।

जैसे ही 20वां ओवर खत्म हुआ, टीम इंडिया जश्न मनाने लगी। चंद पलों में कोच, टीम का स्टाफ मैदान में चले आए। हर किसी ने एक-दूसरे को बधाई दी।

8. रो पड़े मो. सिराज

मो. सिराज इंटरव्यू देते समय रो पड़े।

मो. सिराज इंटरव्यू देते समय रो पड़े।

मो. सिराज फाइनल मैच नहीं खेले। उन्होंने सिर्फ अमेरिका में हुए मैचों में परफॉर्म किया। जीत के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस दौरान सिराज रो पड़े।

9. रोहित शर्मा के हैप्पी स्टेप्स

ट्रॉफी लेने के दौरान कैप्टन रोहित शर्मा और टीम इंडिया।

ट्रॉफी लेने के दौरान कैप्टन रोहित शर्मा और टीम इंडिया।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दौरान जय शाह भी मौजूद थे। मंच पर टीम इंडिया खुश थी और कैप्टन रोहित शर्मा का इंतजार कर रही थी। रोहित छोटे-छोटे कदम बढ़ाते हुए खुशी से भरे हुए मंच पर आए और ट्रॉफी लेकर जश्न मनाया।

10. रोहित शर्मा ने पिच की मिट्टी चखी

रोहित शर्मा बारबाडोस की मिट्टी चखते हुए।

रोहित शर्मा बारबाडोस की मिट्टी चखते हुए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद पिच पर गए और वर्ल्ड कप जीत को यादगार बनाने के लिए बारबाडोस के पिच की मिट्टी चखी। रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में यह आखिरी मैच था।

क्रिकेट फैंस का देश-विदेश में जश्न, 5 तस्वीरें

1. दुबई में लहराया तिरंग

भारतीय टीम के जीतने के बाद दुबई में जश्न का नजारा।

भारतीय टीम के जीतने के बाद दुबई में जश्न का नजारा।

भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न पूरी दुनिया भर में मनाया जा रहा है। यह तस्वीर दुबई की है। यहां भारतीयों ने तिरंगा लहराया और टीम इंडिया की जीत की खुशी में झूम उठे।

2. लखनऊ में आधी रात होली-दिवाली

लखनऊ में जश्न मनाते इंडियन क्रिकेट फैंस।

लखनऊ में जश्न मनाते इंडियन क्रिकेट फैंस।

इंडिया की जीत के बाद आधी रात लोग सड़कों पर निकल आए और जश्न मनाया। पटाखे भी फोड़े गए और तिरंगा लहराया। कुछ जगह पर लोगों ने अबीर-गुलाल भी उड़ाया।

3. छोटे बच्चों को मिली बड़ी खुशी

लखनऊ में फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाते बच्चे।

लखनऊ में फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाते बच्चे।

भारत की जीत के इंतजार में छोटे-छोटे बच्चे देर रात तक जागते रहे। जैसे ही इंडिया वर्ल्ड कप जीती, उनके चेहरों पर खुशियों की रौनक आ रही। लखनऊ में फुलझड़ियां जलाकर बच्चों ने जश्न मनाया।

4. रोहित के लिए झूम उठे सचिन के फैन

ये हैं सचिन तेंदुलकर के फैन सुदीप। जो स्टेडियम में मौजूद थे।

ये हैं सचिन तेंदुलकर के फैन सुदीप। जो स्टेडियम में मौजूद थे।

पूरी दुनिया में सचिन तेंदुलकर के फैन के रूप में मशहूर सुदीप बारबाडोस स्टेडियम में ही मौजूद थे। टीम की जीत के बाद उन्होंने स्टेडियम में तिरंगा लहरा दिया।

5. रोहित की मुंबई झूम उठी

मुंबई की सड़कों पर जीत का जश्न मनाते लोग।

मुंबई की सड़कों पर जीत का जश्न मनाते लोग।

वर्ल्ड कप विजेता रोहित कप्तान मुंबई के लोकल बॉय हैं। जीत के बाद उनके फैंस सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल पड़े। जगह-जगह आतिशबाजी हुई।

अब फाइनल मैच के मोमेंट्स, 8 तस्वीरें

1. कोहली ने तीन चौके लगाए

विराट कोहली ने मैच के पहले ओवर में 3 चौके लगाए।

विराट कोहली ने मैच के पहले ओवर में 3 चौके लगाए।

फाइनल मैच का पहला रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। उन्होंने मार्को यानसन की पहली बॉल पर सिंगल लिया। अगली ही बॉल पर विराट कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव से खाता खोला और तीसरी बॉल को फ्लिक करके दूसरा चौका जमाया। उन्होंने ओवर की 5वीं बॉल को सीधा खेलकर तीसरी बाउंड्री लगाई।

2. डी कॉक का शानदार थ्रो, अक्षर आउट

अक्षर पटेल ने 31 बॉल पर 47 रन बनाए। वे रनआउट हुए।

अक्षर पटेल ने 31 बॉल पर 47 रन बनाए। वे रनआउट हुए।

इंडियन बल्लेबाजी के दौरान 14वां ओवर डालने आए कगिसो रबाडा की पहली बॉल पर अक्षर ने सिक्स लगाया। इस सिक्स के साथ भारतीय टीम का स्कोर 100 के आंकड़े को पार कर गया। तीसरी गेंद पर अक्षर रन लेने के लिए बाहर आए, लेकिन कोहली ने मना कर दिया। विकेटकीपर डी कॉक ने नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा और अक्षर आउट हो गए।

3. कोहली के छक्के से बॉल खो गई

विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने कगिसो रबाडा के बाद मार्को यानसन के ओवर में भी एक सिक्स और एक चौका जमाया। उन्होंने यानसन को लॉन्ग ऑन के ऊपर से लंबा सिक्स लगाया। यहां पर बॉल स्टेडियम के टॉप रूफ पर चली गई। अंपायर्स ने बाद में दूसरी बॉल मंगवाई। विराट अगली ही बॉल पर आउट हो गए।

4. बुमराह की ड्रीम डिलीवरी

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत लेकर आए। रीजा हेंड्रिक्स स्ट्राइक पर थे। बुमराह ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ बॉल डाली। हेंड्रिक्स ने डिफेंस का प्रयास किया लेकिन वे गेंद की लाइन को मिस कर गए। बॉल सीधा ऑफ स्‍टंप्‍स से टकरा गई।

5. स्टंप माइक पर ऋषभ बोले- टाइम दो, हल्का करो थोड़ा

ऋषभ पंत ने कहा- टाइम दो, थोड़ा हल्का करो।

ऋषभ पंत ने कहा- टाइम दो, थोड़ा हल्का करो।

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 9वें ओवर में अक्षर को स्ट्रैटेजी प्लान बताते दिखे। अक्षर के ओवर की पहली बॉल पर स्टब्स ने सामने की तरफ सिक्स लगाया। उसके बाद पंत ने उन्हें कहा कि टाइम दो, थोड़ा हल्का करो।गली ही बॉल पर स्टब्स ने स्वीप शॉट खेला और लाइन मिस कर गए। स्टब्स 31 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

6. अर्शदीप का गेमचेंजिंग विकेट

डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन बनाए।

डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन बनाए।

13वां ओवर डाल रहे अर्शदीप ने डी कॉक को आउट कर दिया। डी कॉक 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने गुड लेंथ की बॉल को फाइन लेग पर खेला। बॉल फ्लैट कुलदीप यादव के हाथों में चली गई। अर्शदीप ने पिछली बॉल पर इसी जगह चौका खाया था।

7. हार्दिक ने क्लासन को आउट किया

हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन की पारी खेली।

हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन की पारी खेली।

17वें ओवर हार्दिक ने हेनरिक क्लासन को 52 रन पर आउट कर दिया। उन्हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले के ओवर में क्लासन ने अक्षर के ओवर में 24 रन बनाए थे। ये फ़ाइनल मैच का सबसे बड़ा विकेट था।

8. सूर्या के कैच ने पलटा मैच

मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन बनाए।

मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन बनाए।

20वें ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। भारतीय कप्तान रोहित ने बॉलिंग हार्दिक को दी। स्ट्राइक पर मिलर थे। उन्होंने सामने की तरफ शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर सूर्या ने एक बेहतरीन कैच लिया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular