Saturday, September 6, 2025

SCO समिट में आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तानी PM की मौजूदगी में पहलगाम हमले की निंदा, मेंबर देश बोले- आतंकियों को सजा दिलाना जरूरी

बीजिंग: चीन में SCO समिट के दूसरे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। घोषणापत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई है।

इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। घोषणा पत्र में कहा गया कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और उन्हें समर्थन देने वालों को सजा दिलाना जरूरी है।

इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि इससे पहले जून में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र भी नहीं था। इसे लेकर भारत ने नाराजगी जताई थी। साथ ही इस पर साइन करने से इनकार कर दिया था।

SCO समिट से जुड़ी 5 तस्वीरें…

मोदी, पुतिन और जिनपिंग फोटो सेशन के बाद एकसाथ दिखे।

मोदी, पुतिन और जिनपिंग फोटो सेशन के बाद एकसाथ दिखे।

मोदी, जिनपिंग और पुतिन SCO सत्र को संबोधित करने के लिए जाते हुए।

मोदी, जिनपिंग और पुतिन SCO सत्र को संबोधित करने के लिए जाते हुए।

पुतिन और मोदी ने एक दूसरे को गले लगाया।

पुतिन और मोदी ने एक दूसरे को गले लगाया।

SCO मंच पर पुतिन से बात करते रहे मोदी, बाजू में खड़े पाकिस्तानी PM शहबाज टकटकी लगाए देखते रहे।

SCO मंच पर पुतिन से बात करते रहे मोदी, बाजू में खड़े पाकिस्तानी PM शहबाज टकटकी लगाए देखते रहे।

SCO की बैठक से पहले सदस्य देशों के नेता फोटो सेशन में शामिल हुए।

SCO की बैठक से पहले सदस्य देशों के नेता फोटो सेशन में शामिल हुए।

मोदी बोले- कुछ देशों को आतंकवाद के खुले समर्थन की छूट क्यों

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन दौरे के आखिरी दिन SCO की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताया।

उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद का सबसे बुरा रूप बताया। मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद को पिछले चार दशकों से झेल रहा है।

पीएम ने सवाल उठाया कि कुछ देशों का आतंकवाद को खुला समर्थन कैसे स्वीकार किया जा रहा है।

मोदी ने पुतिन-जिनपिंग से द्विपक्षीय बातचीत की

सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से सोमवार को द्विपक्षीय बातचीत की, जिसमें ऊर्जा, व्यापार और रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति बनी।

वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रविवार को हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने सीमा मुद्दों पर संवाद बढ़ाने और व्यापारिक संबंधों को संतुलित करने की जरूरत पर जोर दिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की खास पहल

                                    पासबुक वितरण और माइक्रो एटीएम से ग्रामीणों को मिली बड़ी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories