Thursday, September 18, 2025

शराब पीकर गर्ल्स हाॅस्टल में घुसा इंस्पेक्टर, महिला को पीटा: बोला-धंधा चला रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ, गालियां दी, SSP ने किया सस्पेंड…

पुलिसकर्मी ने आदिवासी महिला स्टाफ को पीटा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल है।

रायपुर// रायपुर के एक पुलिस इंस्पेक्टर का आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इंस्पेक्टर महिला के साथ बदसलूकी करता दिख रहा है, उसे पीट रहा है। इस मामले में शिकायत रायपुर के SSP, IG के पास पहुंची। जिसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है। मामला शहर के देवेंद्र नगर इलाके का है।

हॉस्टल संचालिका ने इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की थी। देवेंद्र नगर में प्राइवेट हॉस्टल चला रही महिला ने बताया कि वो मूलत: अंबिकापुर की रहने वाली है। देवेंद्र नगर में प्रॉपर्टी किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया है। बाहर बोर्ड देखकर शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर भीतर घुस आए वो शराब के नशे में थे। रिसेप्शन में बैठी महिला आदिवासी स्टाफ को पीटने लगे, कहा- यहां धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ। इसके बाद वो जबरन अंदर आ गए, हमारे साथ गाली-गलौज भी की।

काफी देर तक इंस्पेक्टर बवाल करता रहा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

काफी देर तक इंस्पेक्टर बवाल करता रहा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

खबर मिली है कि आदिवासी महिला से बदसलूकी करने वाला ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर राकेश चौबे है। शुक्रवार को ये हॉस्टल में घुसा था, वर्दी का रौब जमाने लगा। जब हॉस्टल में इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की तो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हॉस्टल संचालिका ने बताया की इंस्पेक्टर चौबे ने हॉस्टल में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गाली भी दी।

फंसाने की धमकी देने का आरोप
इंस्पेक्टर हॉस्टल में क्यों आया ये संचालिका को भी समझ नहीं आया। उन्होंने बताया कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। इंस्पेक्टर चौबे वहां पहले कभी नहीं आया था। शराब के नशे में अचानक वहां पहुंचा और बवाल किया। इस मामले में अब महिला ने अफसरों से शिकायत की है। महिला ने ये भी कहा है कि चौबे अब उन्हें अन्य मामलों में फंसाने की धमकियां दे रहा है। इसलिए उसपर कार्रवाई की मांग की गई थी।

एसएसपी ने किया सस्पेंड

इंस्पेक्टर की करतूत के मामले ने तूल पकड़ा तो रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक्शन लिया। उन्होंने का आदेश जारी करते हुए राकेश चौबे को यातायात मुख्यालय से निलंबित करके लाइन अटैच किया। चौबे के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

                                    रायपुर: सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories