
रायपुर । 2018 बैच के ट्रेनी IPS अफसरों को नयी पोस्टिंग दी गयी है। IPS अंकिता शर्मा कोतवाली की सीएसपी बनायी गयी है। वहीं IPS अक्षय कुमार को उरला सीएसपी बनाया गया है। जबकि आजाद चौक के सीएसपी पद की जिम्मेदारी अंजनेय वर्षनेय को दी गयी है।आपको बता दें कि इन सभी यंग IPS अफसरों ने हाल ही में पुलिस अकादमी हैदराबाद में सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी की है। नयी पोस्टिंग के पहले उन्हें अस्थायी रूप से अलग-अलग थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
