Sunday, September 14, 2025

इजराइली PM बोले- कतर में रह रहे हमास नेताओं को खत्म करके ही जंग रुक सकेगी, इन्हें गाजा के लोगों की परवाह नहीं

यरुशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि कतर में रहने वाले हमास के नेताओं को खत्म करके ही जंग को रोका जा सकता है।

नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा,

कतर में रह रहे हमास के आतंकी लीडर्स को गाजा के लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने जंग को जारी रखने के लिए सीजफायर की सभी कोशिशें रोक दी हैं। उनसे छुटकारा पाकर ही हमारे सभी बंधकों को रिहा कराया जा सकेगा।

हाल ही में इजराइल ने दोहा में हमास के नेताओं पर हवाई हमले किए थे। हमास ने कहा कि उसके वरिष्ठ नेता और वार्ता दल के सदस्य इस हमले में बच गए, लेकिन पांच सदस्य मारे गए। इनमें हमास के निर्वासित गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल है। कतर ने इस हमले की निंदा की है।

कतर ने बताया कि उसका एक आंतरिक सुरक्षा बल का सदस्य भी मारा गया। हमास ने इस हमले को हत्या की साजिश करार दिया और कहा कि इससे गाजा युद्ध को खत्म करने की उनकी शर्तें नहीं बदलेंगी।

इजराइल चाहता है कि हमास सभी बंधकों को रिहा करे और अपने हथियार डाले। वहीं, हमास का कहना है कि वह तब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करेगा, जब तक युद्ध खत्म करने का समझौता नहीं होता और फिलिस्तीनियों को स्वतंत्र राज्य नहीं मिलता।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अम्बिकापुर में विजय ट्रेडिंग कम्पनी का परमिट निलंबित

                                    दुकान एवं गोदाम सीलयूरिया वितरण में अनियमितता का मामलारायपुर:...

                                    रायपुर : प्रकृति और संस्कृति का संगम है जशपुर – मुख्यमंत्री साय

                                    मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय बगिया में ’जशपुर पर्यटन एवं...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से 26 अग्निवीरों ने की सौजन्य मुलाकात

                                    प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी आपकी सफलता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories