Thursday, July 31, 2025

जयपुर: हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी की साइलेंट अटैक से मौत, रात को खाना खाकर सोई थीं, सुबह नहीं उठीं

जयपुर: राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी की साइलेंट अटैक से गुरुवार सुबह मौत हो गई। प्रीति कुमारी रात को खाना खाकर सोई थीं। सुबह नहीं उठी तो परिजन ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया। घरवाले उन्हें नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल (दुर्लभजी) लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 9 बजे खींवसर (नागौर) में होगा।

डॉक्टरों का कहना है कि प्रीति कुमारी को साइलेंट अटैक आया था, इसके कारण सोने के बाद उनकी डेथ हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम सुबह मंत्री के घर भी पहुंची थी, जहां उनको शुरुआती इलाज भी दिया था, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आने के बाद प्रीति को हॉस्पिटल लेकर गए।

हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी की फाइल फोटो।

1982 में हुई थी शादी

गजेंद्र सिंह खींवसर और प्रीति कुमारी की शादी फरवरी 1982 में हुई थी। उनका एक बेटा धनंजय सिंह खींवसर हैं, जो जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। धनंजय के अलावा इनकी एक बेटी भी है।

समाज सेवा से जुड़ी थीं प्रीति कुमारी

प्रीति कुमारी सिंह खींवसर फाउंडेशन में ट्रस्टी थीं। वे लगातार समाज सेवा से जुड़ी थीं। महिलाओं के उत्थान और बराबरी का दर्जा दिलवाने के लिए उन्होंने खींवसर फाउंडेशन के जरिए कई कार्यक्रम चला रखे थे। सामाजिक कामों के अलावा वे परिवार के बिजनेस में भी सक्रिय थीं।

पूर्व राजघराने की बेटी थीं प्रीति कुमारी

प्रीति कुमारी सिंह गुजरात में अहमदाबाद के धोलेरा तालुका में स्थित गाम्फ के पूर्व राजघराने से थीं। उनके पिता दिलावर सिंह गाम्फ के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखते हैं।

मंत्री गजेंद्र के आज के कार्यक्रम स्थगित

गजेंद्र सिंह खींवसर बीकानेर के प्रभारी मंत्री हैं। गुरुवार को उनको बीकानेर जाना था और कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। पत्नी के निधन के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 618.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 618.3...

                              रायपुर – मुख्यमंत्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी शुभकामनाएँ

                              विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सना,...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img