Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर चांपा: कार में मिले 4.65 लाख कैश... चेकिंग प्वाइंट पर SST...

जांजगीर चांपा: कार में मिले 4.65 लाख कैश… चेकिंग प्वाइंट पर SST ने कपड़े भी किए जब्त, दोनों के पास नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज

जांजगीर चांपा: जिले में आचार संहिता के चलते वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी बीच SST की टीम ने दो अलग-अलग मामले में 4 लाख 65 हजार 850 रुपए कैश, 333 नग कुर्ता और 60 नग कपड़ा बरामद किया है। कोई भी वैध दस्तावेज नहीं देने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

पहली कार्रवाई

मिली जानकारी अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के शबरी चौक में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान SST की टीम ने कार क्रमांक (CG 10 AX 3141) को रोका गया। उसमें 4 लाख 65 हजार 850 रुपए नगद मिले। कार सवार सुमित (19 वर्ष), रामचंद्र वाधवानी (45 वर्ष) और राजेश कसेर (53 वर्ष) पैसों के संबंध में पूछताछ की गई।

वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्ती की कार्रवाई करती पुलिस की टीम।

वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्ती की कार्रवाई करती पुलिस की टीम।

लेकिन कोई भी सही जवाब नहीं मिला। धारा 91 के तहत नोटिस देकर वैध कागज प्रस्तुत करने को कहा गया। कोई वैध कागज नहीं देने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई। जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजी गई है।

कार से 4 लाख 65 हजार 850 रुपए नगद मिले हैं।

कार से 4 लाख 65 हजार 850 रुपए नगद मिले हैं।

दूसरी कार्रवाई

वहीं नेशनल हाईवे-49 रोड सारा गांव के पास चेकिंग के दौरान मारुति वाहन X16 के चालक सचिन खत्री को रोककर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें 333 नग कुर्ता और 60 नग अन्य कपड़ा भरा हुआ था। जिसे बिलासपुर से घरघोड़ा रायगढ़ जिला लेकर जा रहे थे।

इन सामानों की जीएसटी बिल मांगी गई, लेकिन किसी प्रकार का बिल नहीं प्रस्तुत करने पर अवैध होना पाया गया। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 38 हजार 978 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई कर कपड़ों को जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular