जांजगीर चांपा. डांसर लड़कियों से साथ ठुमका लगाना एएसआई को महंगा पड़ गया. यह मामला बिर्रा थाना के सोनदहा गांव का है. यहां 30 सितंबर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था, जहां डांसर लड़कियों के साथ एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान ने भी ठुमका लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी विवेक शुक्ला ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. एएसआई फुलेश्वर सिदार बिर्रा थाना में पदस्थ था. वायरल वीडियो में एएसआई वर्दी पहनकर डांसर लड़कियों के साथ डांस करते दिख रहे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक विवेके शुक्ला ने एएसआई को निलंबित किया है.
(Bureau Chief, Korba)