जांजगीर-चांपा: जिले की बलौदा थाना पुलिस ने 2 हजार 130 लीटर डीजल को जब्त कर लिया है। जब्त डीजल की कीमत 2 लाख 2 हजार 350 रुपए है। पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी कोरबा-बिलासपुर मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के टैंक से डीजल चोरी कर लेते थे, फिर उसका अवैध रूप से भंडारण करते थे।
बलौदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बुडगहन और डीहारिन में बड़ी मात्रा में चोरी के डीजल का एक घर में अवैध रूप से भंडारण करके रखा गया है। इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। जिस पर टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई।
बलौदा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
तीनों आरोपियों के नाम विनोद कुमार(35), समीन खान (24), अभिमन्यु कुर्रे (36) हैं। पुलिस ने ग्राम बुडगहन के विनोद कुमार बनर्जी के पास से प्लास्टिक के ड्रम और जेरिकेन में 890 लीटर और उसके दो साथी समीन खान के पास से 750 लीटर और अभिमन्यु कुर्रे के पास से 490 कुल 2,130 लीटर डीजल जब्त किया है।
धारा 379 के तहत बलौदा थाने में मामला दर्ज
बलौदा पुलिस ने तीनों आरोपियों विनोद कुमार, समीन खान और अभिमन्यु कुर्रे के खिलाफ थाने में धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
(Bureau Chief, Korba)