Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा: 17 लाख का पटाखा जब्त... किराना दुकान संचालक के गोदाम में...

जांजगीर-चांपा: 17 लाख का पटाखा जब्त… किराना दुकान संचालक के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा, तलाशी में 170 कार्टन में भरे मिले पटाखे

जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा में किराना व्यवसायी के गोदाम में रखे 17 लाख रुपए के पटाखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये पटाखे 170 कार्टन में भरकर रखे हुए थे। दुकान संचालक किशोर कुमार गुप्ता पर विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अकलतरा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्टावी ने बताया कि रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखे के भंडारण की सूचना मिली थी। इसके बाद किराना दुकान संचालक किशोर कुमार गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा गया। तलाशी में 170 कार्टन में कई तरह के पटाखे भरे हुए मिले।

पटाखों से संबंधित कोई दस्तावेज, बिल या रसीद दुकान संचालक नहीं दिखा सका।

पटाखों से संबंधित कोई दस्तावेज, बिल या रसीद दुकान संचालक नहीं दिखा सका।

दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई

पटाखों से संबंधित कोई दस्तावेज, बिल या रसीद दुकान संचालक नहीं दिखा सका। जिसके बाद सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया। जब्त पटाखों की कीमत 17 लाख रुपए हैं। दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक एक्ट की धारा 9 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular