Monday, September 15, 2025

जांजगीर-चांपा : चाकू की नोंक पर जेवर-पैसे की लूट, बिलासपुर से शादी में शामिल होने रायगढ़ जा रहा था युवक, 2 आरोपी गिरफ्तार; नाबालिग फरार

जांजगीर-चांपा: जिले के कोसमंदा गांव के खेत में ले जाकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इसमें शामिल एक नाबालिग बालक फरार है। आरोपियों के पास से लूट के समान और कैश रकम को बरामद किया गया है।

दरअसल, बिलासपुर जिले के सकरी का रहने वाला दीपक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ जिले के ग्राम जांजगीर जा रहा था। शाम करीब 5.50 बजे टोल प्लाजा पार कर अर्जुनी चौक के पास पहुंचा था कि 3 अज्ञात व्यक्ति पीछा करते हुए आए। दीपक को रोककर एक व्यक्ति उसके बाइक में पीछे से चाकू टिकाकर बैठ गया।

कैश सहित सोने-चांदी के जेवर की हुई थी लूट

इसके बाद सभी चांपा के कोसमंदा के खेत के पास पहुंचे। जहां गाड़ी रोककर आरोपियों ने कैश 7 हजार रुपए और बैग में रखे सोने-चांदी के जेवर की लूट की। आरोपियों के ध्यान भटकने पर दीपक किसी तरह से जान बचकर भागा और घटना की जानकारी चांपा पुलिस को दी। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र से शुरू होने पर अकलतरा थाना में मामला दर्ज कर जांच में लिए गया।

सभी आरोपी ने साजिश के तहत लूट करने पंहुचे थे

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोसमंदा सूरज बरेठ पर संदेह है। संदेह के आधार पर पुलिस ने सूरज बरेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां उसने अपने एक साथी भानु साहू और नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। उन्होंने लूट करने की साजिश पहले से की थी, इसलिए चांपा क़ोसमंदा से अकलतरा फोर लाइन टोल प्लाजा के पास गए हुए थे।

आरोपियों के पास से लूट के सामान बरामद

ASP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी सूरज बरेठ (20), भानु साहू (21) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नाबालिक आरोपी फरार है जो कि पहले भी अन्य एक लूट की घटना में शामिल था और बाल सुधार गृह भेजा गया था। आरोपियों के द्वारा बताए गए निशानदेह पर लूट के छिपाई जेवर, मोटर साइकिल और नगदी रकम से खरीदे कपड़े और घटना में इस्तेमाल किए बाइक को बरामद किया है।



                                    Hot this week

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories