Tuesday, July 1, 2025

जांजगीर-चांपा न्यूज़: नहरिया बाबा मंदिर के पास युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी… रेलवे ट्रैक पर मिला शव, कल रात से नहीं आया था घर

जांजगीर-चांपा: जिले के नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना नैला चौकी थाना क्षेत्र की है।

नैला पुलिस को रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक चपेट में आया है। जिसकी मौत हो गई है। गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना नैला चौकी थाना क्षेत्र की है।

घटना नैला चौकी थाना क्षेत्र की है।

बुधवार से गायब था युवक

युवक की पहचान रवि कश्यप (21 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर के रूप में हुई है। युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दी है। परिजनों ने बताया कि रवि नशे का आदि था, वह बुधवार की शाम से घर से निकला था। जिसके बाद रात में घर नहीं आया था।

जांच में जुटी पुलिस

नैला चौकी प्रभारी संगम राम ने कहा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जाएगी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img