Sunday, December 29, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाJanjgir-Champa News : युवक की रेलवे ट्रैक की पटरी पर मिली लाश,...

              Janjgir-Champa News : युवक की रेलवे ट्रैक की पटरी पर मिली लाश, धड़ से अलग मिला सिर; आत्महत्या करने की आशंका

              जांजगीर-चांपा: जिले के नैला फाटक से 100 मीटर की दूरी पर धड़ से सिर अलग एक युवक का शव सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक की पटरी पर मिला है। जानकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आया है। वह रात से ही घर वापस नहीं आया था। फिलहाल जीआरपी पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। यह घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है।

              मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र किरण (26 साल) निवासी भाटापारा नैला के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक सुरेंद्र किरण नशे का आदी था। रोजाना नशे की हालत में घर आया करता था। इसके चलते आए दिन घर में अपने दो बड़े भाई और मां से विवाद किया करता था।

              रविवार की रात नशे के हालत में किया था विवाद

              परिजनों के अनुसार रविवार को भी नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था। जिसके बाद विवाद होने पर वह रात को करीब 11 बजे के आस-पास घर से निकल गया और वापस नहीं आया। रात भर नैला रेलवे स्टेशन में रहा। वहीं आज सोमवार को सुबह करीब 8 बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की सुरेंद्र ने आत्महत्या की है।

              रविवार को भी नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था मृतक

              रविवार को भी नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था मृतक

              रेलवे स्टेशन मास्टर ने दी पुलिस को जानकारी

              जांच अधिकारी एएसआई बी एस पाढीग्राही ने बताया कि नैला रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि सुबह 5 से 6 के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के सामने सिर को रेल की पटरी में रखकर सुसाइड कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular